पाली के देसूरी में पहाड़ी पर लेपर्ड ने एक मिनट में कुत्ते का शिकार कर लिया। लेपर्ड कुत्ते की गर्दन को दबोचाकर घसीटते हुए चट्टान के पीछे ले गया। घटना छोड़ा गांव की तिरकी माताजी के पास की सोमवार शाम की है। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है। चार फोटोज में देखिए-लेपर्ड ने कैसे किया कुत्ते का शिकार … 1.कुत्ते को देखते ही लेपर्ड उसकी ओर जाते हुए। 2.कुत्ते की गर्दन को दबोचते हुए लेपर्ड। कुत्ता बचने की कोशिश करते हुए। 3.कुत्ते को अधमरा करने के बाद मुंह में दबोचकर ले जाते लेपर्ड। 4 .कुत्ते को चट्टान के पीछे ले जाकर लेपर्ड ने शिकार किया। जिप्सी ड्राइवर महेंद्र कुमार ने बताया- पर्यटकों को तिरकी माताजी के पास की पहाड़ी की ओर ले गया था। इस दौरान तीन गाड़ी साथ थी। पहाड़ी पर एक लेपर्ड चट्टान पर घूम रहे कुत्ते की ओर दौड़ा और झपट्टा मारकर पकड़ लिया। इस दौरान लेपर्ड ने कुत्ते की गर्दन को अपने मुंह से दबोच लिया। एक मिनट तक दोनों के बीच संघर्ष चला। जब कुत्ता अधमरा हो गया तो लेपर्ड ने उसकी गर्दन को दबोचा और चट्टान के पीछे ले जाकर मार दिया। बड़ी संख्या में आते हैं पर्यटक
देसूरी में लेपर्ड टेरिटोरियल एरिया है। यह जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया के बाद दूसरे नंबर का सबसे बड़ा लेपर्ड क्षेत्र है। यहां रोजाना सैकड़ों पर्यटक लेपर्ड देखने के लिए आते हैं। देसूरी रेंजर कान सिंह देवासी ने बताया कि क्षेत्र में लेपर्ड की काफी संख्या है। हालांकि कंजर्वेशन इलाके में अभी तक गणना तो नहीं हुई है, लेकिन इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में लेपर्ड है। ………………………………………………… लेपर्ड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… बाइक सवार के पीछे दौड़ा लेपर्ड, पीठ पर मारा पंजा:पाली के देसूरी में 2 लोगों पर हमला; रेंजर बोले- मुआवजे की फाइल तैयार कर रहे हैं पाली में लेपर्ड ने 2 अलग-अलग बाइकों के पीछे दौड़ लगाकर अटैक किया। सोमवार रात लेपर्ड एक बाइक के पीछे 500 मीटर तक भागा और पंजा मारकर बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति को घायल कर दिया। (पूरी खबर पढ़ें…)
