पाली में लेपर्ड ने युवक को गर्दन तोड़कर मार डाला। लेपर्ड ने युवक पर पीछे से हमला किया। जबड़ों में उसकी गर्दन दबोचकर घसीटता हुआ उसे गुफा की तरफ ले जाने लगा। इस दौरान युवक के पिता भी वहीं थे। पिता ने शोर मचाया तो लेपर्ड युवक को घायल हालत में छोड़कर भाग निकला। घटना सुमेरपुर थाना इलाके में जवाई बांध के पास के जंगल में गुरुवार शाम करीब 3:45 बजे हुई। मौके पर पहुंची वन विभाग और पुलिस की टीम ने शाम करीब 4:15 बजे गंभीर हालत में युवक को सुमेरपुर हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान 10-15 मिनट में ही उसकी मौत हो गई। डीएफओ पी. बाल मुरुगन ने बताया- शाम करीब 7 बजे घटनास्थल से कुछ दूरी पर लगाए गए पिंजरे में लेपर्ड कैद हो गया। इसी लेपर्ड ने युवक पर हमला किया था। लेपर्ड ने गर्दन को जबड़े में पकड़ा
सीओ सुमेरपुर जितेंद्र सिंह ने बताया- बलवना गांव का रहने वाला पशुपालक भोलाराम (25) पिता कानाराम के साथ बकरियां चराने गया था। हमें सूचना मिली थी कि भोलाराम पर लेपर्ड ने हमला कर दिया। लेपर्ड युवक की गर्दन जबड़ों में दबोचकर गुफा की तरफ ले जा रहा था। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचीं। तब तक लेपर्ड भाग चुका था। पुलिस ने युवक का शव सुमेरपुर हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। युवक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर मॉर्च्युरी के बाहर जुटे हुए हैं। जानकारी के अनुसार, भोलाराम की शादी करीब 5 साल पहले सेवाड़ी निवासी पुषा उर्फ पुष्पा से हुई थी। उनका 3 साल का बेटा अरविंद है। डीएफओ बोले- पाली में पहली बार लेपर्ड के हमले में इंसान की मौत
डीएफओ पी. बाल मुरुगन ने बताया- पाली जिले में पहली बार लेपर्ड के हमले में इंसान की मौत हुई है। जहां हमला हुआ, वह रेवन्यू क्षेत्र है। सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस के पास लेपर्ड ने युवक पर हमला किया। जबड़ों से उसकी गर्दन तोड़ दी। डीएफओ ने बताया- सुमेरपुर, जवाई बांध और बाली वन विभाग की टीमें लेपर्ड की तलाश में जुटी थी। तीन जगह पिंजरे लगाए गए थे। युवक के परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके, इसको लेकर कागजी कार्यवाही की जा रही है। परिजन की ये हैं मांगें… …………………. यह खबर भी पढ़ें… लेपर्ड ने एक मिनट में किया कुत्ते का शिकार, VIDEO:कुत्ते को देखते ही दौड़ा; गर्दन को दबोचकर चट्टान के पीछे ले गया पाली के देसूरी में पहाड़ी पर लेपर्ड ने एक मिनट में कुत्ते का शिकार कर लिया। लेपर्ड कुत्ते की गर्दन को दबोचाकर घसीटते हुए चट्टान के पीछे ले गया। घटना छोड़ा गांव की तिरकी माताजी के पास की सोमवार शाम की है। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है। (पढ़ें पूरी खबर)
