पाली के जवाई क्षेत्र में लेपर्ड ने 10 सेकेंड में बकरी का शिकार कर लिया। क्षेत्र में जीवदा की पहाड़ी पर एक बकरी अपने झुंड से पीछे रह गई थी। वह चट्टान पर अकेली खड़ी थी। इसी दौरान पीछे से आए लेपर्ड ने छलांग लगाकर बकरी पर हमला किया। फिर उसकी गर्दन दबोचकर उसे घसीटते हुए गुफा में ले गया। इस पूरे घटनाक्रम का वहां घूम रहे पर्यटकों ने वीडियो बना लिया। घटना शुक्रवार सुबह 7 बजे की है। तीन फोटोज में देखिए- लेपर्ड ने कैसे किया बकरी का शिकार… 1.पहाड़ी पर झुंड से अलग हुई बकरी 2. लेपर्ड ने दौड़कर लगाई छलांग 3. गर्दन दबोचकर गुफा में ले गया बता दें कि जवाई लेपर्ड सफारी एरिया जवाई बांध के पास स्थित है। यहां पर्यटकों को जवाई क्षेत्र की खूबसूरती के साथ ही वाइल्ड लाइफ भी देखने को मिलती है, जिनमें लेपर्ड के अलावा अन्य पशु- पक्षियों को भी वे अपने कैमरे में कैप्चर करते हैं। लेपर्ड को देखने के लिए यहां बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार, भाग्यश्री, उर्फी जावेद, कटरीना कैफ, विक्की कौशल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी सहित कई हस्तियां आ चुकी हैं। ……………………………… लेपर्ड के शिकार से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- लेपर्ड ने एक मिनट में किया कुत्ते का शिकार, VIDEO:कुत्ते को देखते ही दौड़ा; गर्दन को दबोचकर चट्टान के पीछे ले गया पाली के देसूरी में पहाड़ी पर लेपर्ड ने एक मिनट में कुत्ते का शिकार कर लिया। लेपर्ड कुत्ते की गर्दन को दबोचकर घसीटते हुए चट्टान के पीछे ले गया। घटना छोड़ा गांव की तिरकी माताजी के पास की सोमवार शाम की है। (यहां खबर पढ़ें) कुत्ते से डरकर भागा लेपर्ड; VIDEO:2 बार हमले की कोशिश को किया नाकाम; सैलानी ने कैमरे में किया कैद अपनी जान बचाने के लिए कुत्ता लेपर्ड से भिड़ गया। लेपर्ड को मौके से भागना पड़ा। यह दिलचस्प वाकया वहां घूम रहे एक सैलानी के कैमरे में कैद हो गया। मामला पाली जिले के जवाई लेपर्ड कंजर्वेशन एरिया का है। (यहां खबर पढ़ें)