बिहार पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग एक सक्रिय सदस्य को अजमेर की मांगलियावास थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी को एटीएस और एनआईए की टीम पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस ने पिछले दिनों अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए 2 आरोपियों ने तीसरे आरोपी की लोकेशन अजमेर में होने की सूचना दी थी। इसके बाद बिहार पुलिस ने अजमेर पुलिस की मदद से इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार 21 जुलाई को बिहार के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान 4 पिस्टल और 8 मैगजीन के साथ लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया था। कुचायकोट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों से पूछताछ की थी। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने गैंग के अन्य सदस्य के राजस्थान के अजमेर में होने की जानकारी दी थी। इसके बाद बिहार पुलिस की टीम के द्वारा गुरुवार को मांगलियावास थाना क्षेत्र में अजमेर पुलिस की मदद से दबिश देकर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सक्रिय सदस्य दिनेश सिंह रावत को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी दिनेश के द्वारा पूर्व में गिरफ्तार दो आरोपियों को भारी मात्रा में हथियार दिए गए थे। इन हथियारों के साथ वह दोनों आरोपी किसी वारदात की फिराक में थे।