श्रीगंगानगर| जिले में 13 जुलाई को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों के निस्तारण के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गजेंद्रसिंह तेनगुरिया की अध्यक्षता में गुरुवार को बैठक हुई। जिला परिषद के सभागार में हुई बैठक में उन्होंने कहा कि लोकअदालत में राजीनामे योग्य प्रकरण रखे जाएं। इसके लिए पहले दोनों को इसके लिए प्रेरित किया जाए। अधिकारियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में लंबित आवेदनों का अविलम्ब निस्तारण कर आमजन को लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों में रास्ते के विवाद, खाले का विवाद व नक्के के छोटे-छोटे प्रकरण काफी लंबित हैं, जिन्हें दोनों पक्षों के मध्य राजीनामा होने से सुलझाया जा सकता है। बैठक में एडीएम (सतर्कता) नरेंद्रपाल सिंह, एसीईओ देशराज सहित संबंधित राजस्व अधिकारी उपस्थित रहे। मंच संचालन रमन असीजा ने किया।