डूंगरपुर जिला परिषद सभागार में वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के तहत जिला स्तरीय सीएसआर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और जिला परिषद के सीईओ हनुमान सिंह राठौड़ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यशाला का आयोजन जिला प्रशासन, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग और सीएसआर विभाग की ओर से किया गया। इस दौरान जल संरक्षण और पर्यावरणीय संतुलन के प्रति जन-जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही जल उपयोग की समीक्षा की गई और संरक्षण की रणनीतियों पर चर्चा की गई। कार्यशाला में औद्योगिक संस्थानों और कार्यालयों को ग्रीन ऑफिस की पहल के बारे में जानकारी दी गई। ऊर्जा बचत की तकनीकों और ग्रीन बजट के क्रियान्वयन पर भी चर्चा हुई। जिला कलेक्टर ने सभी से वंदे गंगा जल संरक्षण जन अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।