जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा हिन्दुओ की हत्या के विरोध मे देशभर में आक्रोश है। जगह जगह धरने प्रदर्शन हो रहे है। कोटा में भी अभिभाषक परिषद ने आज न्यायिक कार्य स्थगित रखा। रैली निकालकर पीएम के नाम कलेक्टर को ज्ञापन दिया। वकीलों ने कहा कि मरने वालों के 12 दिन होने से पहले सरकार आतंकवादियों से बदला लें। तभी देश के लोगों को तसल्ली मिलेगी। वकीलों ने अंबेडकर सर्किल पर मानव श्रृंखला भी बनाई। अभिभाषक परिषद अध्यक्ष मनोज पूरी ने कहा कि पहलगाव में आतंकवाद का नया रूप देखने को मिला है। आतंकवादियों ने मारने से पहले उनका धर्म पूछा, उनकी पेंट खुलवाई, चेक करने के बाद बेरहमी से हत्या की। एक प्रकार से आतंकवादियों ने हिंदू धर्मावलंबियों को समाप्त करने की चुनौती दी है। पत्नी के सामने पति की, पुत्र के सामने पिता की,मां के सामने बेटे को नृसंश तरीके से मारा भारत में इस प्रकार के आतंकवाद का उदाहरण पहली बार देखने को मिला है। इस कायरतापूर्ण हरकत के बाद पूरा देश आंदोलित है, आक्रोशित है। आज हमने ज्ञापन दिया है। हमारी मांग है कि पाक अधिकृत कश्मीर जिसको लेने के लिए अभी तक संसद में नारे लगाए जा रहे है, उसे यथार्थ रूप में परिलक्षित किया जाएम ऐसा युद्ध छेड़ जाए कि पाक अधिकृत कश्मीर को वापस लिया जाए। आतंकवाद का जड़ मूल से खत्म किया जाए। मरने वालों के 12 दिन पूरे नहीं हो उसके पहले इस आतंकवादी घटना का बदला लिया जाए तब जाकर देश की जनता को शांति मिलेगी।