भास्कर न्यूज | बाड़मेर वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर देशभर में चर्चा तेज है। राजस्थान उर्दू अकादमी के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व राज्य मंत्री असरफ अली खिलजी ने इस विधेयक की तारीफ की। उन्होंने कहा कि विपक्ष इस विधेयक को लेकर भ्रम फैला रहा है। जबकि यह विधेयक अन्याय की जड़ पर चोट करता है। खिलजी ने कहा कि वक्फ बोर्ड आज कुछ लोगों के हाथ में सिमट गया है। यह विधेयक पारित होने के बाद बोर्ड पारदर्शी और जवाबदेह बनेगा। उन्होंने कहा कि यह विधेयक मुस्लिमों की उम्मीद लेकर आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का उद्देश्य शोषित मुस्लिम समुदाय को न्याय दिलाना है। खिलजी ने कहा कि यह विधेयक सोच-समझकर तैयार किया गया है। इसमें सभी दलों के सदस्यों की सहमति शामिल है। यह किसी धर्म के खिलाफ नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि वक्फ की संपत्ति गरीब मुस्लिमों के लिए थी। आज कुछ भू-माफिया इन संपत्तियों पर कब्जा जमाए बैठे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि वक्फ से अब तक कितने गरीब मुस्लिमों को फायदा मिला। कितने अस्पताल खुले, कितने स्कूल शुरू हुए।

By

Leave a Reply