ezgifcom animated gif maker 8 1744478691 utkBCv

इस साल की शुरुआत में वनप्लस ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज वनप्लस 13 और वनप्लस बड्स प्रो 3 को भारत सहित ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था। इसके अलावा कंपनी ने वनप्लस एयर VOOK 50W मैग्ननेटिक चार्जर भी पेश किया है। वनप्लस 13 दुनिया का पहला स्मार्टफोन है, जिसके डिस्प्ले में मैट A++ रेटिंग वाली स्क्रीन लगी है। कंपनी का कहना है कि फोन का डिस्प्ले नाइट विजन के लिए इंटेलिजेंट आई केयर 4.0 सर्टिफाइड है, यानी अंधेरे में इस्तेमाल करने पर आंखों को नुकसान नहीं पहुंचाता है। वनप्ल्स 13 IP69 रेटेड हैं और इसका डिस्प्ले एक्वा टच 2.0 सर्टिफाइड भी है, यानी इसे ग्लव पहनकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। लॉन्च के बाद वनप्लस इंडिया के CEO रॉबिन लियू से भास्कर से ऑनलाइन बातचीत की। उन्होंने कंपनी के भारत में प्लान और प्रोजेक्ट स्टार लाईट के बारे में विस्तार से बातचीत की। रॉबिन लियू से बातचीत के कुछ अंश… सवाल- वनप्लस 13 में कौन-कौन से बड़े अपग्रेडेशन हैं। आगे आने वाले प्रोडक्ट्स से क्या उम्मीद की जा सकती है? जबाब- वनप्लस 13 सीरीज के लॉन्च के साथ साल की शुरुआत रोमांचक रही। लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कई महत्वपूर्ण अपग्रेड दिए गए, जिसकी शुरुआत स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से होती है, जो प्रीवियस जनरेशन की तुलना में पावर एफिशिएंसी के मामले में 44% बेहतर और परफॉरमेंस में 45% ज्यादा एफिशिएंट है। 5वीं जनरेशन का हैसलब्लैड कैमरा सिस्टम मोबाइल फोटोग्राफी का एक नया लेवल लेकर आया है। इसमें इनोवेटिव ट्रिप्रिज्म टेलीफोटो लेंस के साथ ट्रिपल 50MP कैमरा सेटअप है। यह एडवांस लेंस 3x ऑप्टिकल जूम और एक 120x डिजिटल जूम प्रोवाइड करता है। सोनी LYT-808 मेन सेंसर कम रोशनी में कैमरा परफॉर्मेंस को बढ़ा देता है। जबकि 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड लेंस से हाई क्वालिटी वाले शॉट्स लिए जा सकते हैं। AI-ऑपरेटेड कैमरे के अनुभव को और बेहतर बनाते हैं, जिसमें शार्प मूविंग सब्जेक्ट के लिए AI अनब्लर, बेहतर टेक्सचर के लिए AI डिटेल बूस्ट और चमक को हटाने के लिए AI रिफ्लेक्शन इरेजर शामिल हैं। इसके अलावा, पोर्ट्रेट मोड में हैसलब्लैड प्री-फिल्टर प्रोफेशनल ऑप्टिकल स्टाइल मिलती है, जिससे स्टूडियो क्वालिटी वाले पोर्ट्रेट आसानी से मिलते हैं। वनप्लस 13 भारत में 5.5G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाले स्मार्टफोन में से एक है, जो तेज डेटा स्पीड, लोअल लेटेंसी और ज्यादा स्टेबल स्थिर नेटवर्क परफॉर्मेंस सुनिश्चित करता है। सावल- वनप्लस 13 के AI फीचर्स इसे मार्केट में मौजूद अन्य स्मार्टफोन्स से कैसे अलग करते हैं? जवाब- मेरे विचार से एन्ड स्मार्टफोन यूजर भारत में AI को अपना रहे हैं। वनप्लस 13 सीरीज स्मार्टफोन AI के पावर का इस्तेमाल करते हैं, जो एक इजी और एडवांस एक्सपीरियंस देती है। यह कैमरा, परफॉर्मेंस और डेली यूज जैसी जरूरतों के लिए AI का उपयोग करती है। जो समय के साथ आपके अनुभव को बेहतर बनाता है। हमारा OnePlus 13 कैमरा भी AI-ऑपरेटेड सुविधाओं से लैस है, जो कम से कम प्रयास में शानदार, प्रोफेशनल ग्रेड शॉट्स कैप्चर करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। AI अनब्लर, AI डिटेल बूस्ट और AI रिफ्लेक्शन इरेजर जैसी सुविधाएं क्रिस्टल-क्लियर इमेज, लाइफ डिस्क्रिप्शन देती हैं। AI-ऑपरेटेड डुअल एक्सपोजर ऐल्गोरिद्म शॉर्ट- और लॉन्ग-एक्सपोजर शॉट्स को मर्ज करता है, जिससे बेहतर मोशन क्लेरिटी और डायनेमिक रेंज मिलती है। इसका मतलब है कि आप तेज गति से चलने वाले ऑब्जेक्ट्स और कम रोशनी वाले सीन को डिटेल प्रोवाइड करते हैं। ये कुछ फीचर्स हैं जो वनप्लस 13 को दूसरे स्मार्टफोन से अलग बनाते हैं। फोटोग्राफी के अलावा, हमारा इंटेलिजेंट सर्च, सर्किल टू सर्च और गूगल जेमिनी, यूजर्स को मैन्युअल रूप से फाइलें खोले बिना, नेचुरल लैंग्वेज का उपयोग करके डॉक्यूमेंट्स, इमेज और मैसेज ढूंढने की फैसेलिटी देता है। इससे यूजर्स को फास्ट नेविगेशन की सुविधा मिलती है। सावल- ग्रीन-लाइन प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के लिए कंपनी ने क्या कदम उठाए हैं? जवाब- हम वनप्लस की क्वालिटी को बेहतर बनाए रखने के लिए इंडस्ट्री-वाइड ग्रीन लाइन इश्यू को ठीक करने के लिए कई चेक पॉइंट्स बनाए हैं। इसमें जरूरी टेक फर्स्ट इंटरवेंशन एंड एडवांस्ड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, स्ट्रेट और एक्सटेंशिव टेस्टिंग मेजर्स अपनाएं हैं। इसके साथ ही, आफ्टर सेल सॉल्यूशंस ग्रीन-लाइन वॉरी फ्री सॉल्यूशंस शामिल हैं। हमने एन्हांस्ड एज बॉन्डिंग लेयर को इंटिग्रेट किया है। जो सभी वनप्लस एमोलेड डिस्प्ले में बेहतर PVX एज-सीलिंग मटेरियल का यूज करता है। यह PVX लेयर एक रेजिस्टर के रूप में काम करता है। जो समय के साथ मॉयश्चर और ऑक्सीजन के प्रवेश को काफी धीमा कर देती है। हमने अपने क्वालिटी इंजीनियरिंग लैब में अपने प्रोडक्ट्स की टेस्टिंग की है। प्रोडक्ट्स के ड्यूरेबिलिटी चेक करने के लिए हमने इसके 180 से ज्यादा टेस्टिंग की है। इसमें एक डबल डबल 85 टेस्टिंग है, इसमें डिस्प्ले को लंबे समय तक 85 डिग्री सेल्सियश के तापमान और 85% मॉयश्चर में रखा जाता है। सावल- प्रोजेक्ट स्टारलाइट क्या है? भारत में इन्वेस्टमेंट के पीछे विजन और फोकस एरिया क्या है? जवाब- भारत का स्मार्टफोन बाजार तेजी से बढ़ रहा है, जहां यूजर्स इनोवेटिव फीचर्स और आफ्टर सेल सुविधा चाह रहें हैं। भारतीय यूजर्स की जरूरतों को पूरा करना हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है, और हम उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए प्रीमियम ऑफरिंग के साथ उनकी सेवा करने का प्रयास जारी रखेंगे। प्रोजेक्ट स्टारलाइट में हमने अगले तीन साल के लिए हर साल 2000 करोड़ रुपए (टोटल 6000 करोड़) का निवेश किया है। इस प्रोजेक्ट के तहत हम हाइली ड्यूरेबल डिवाइस, कंज्यूमर सर्विस और इंडिया सेंट्रिक फीचर्स पर फोकस कर रहे हैं। उदाहरण के लिए, वनप्लस 13 सीरीज, भारत का पहला 5.5G कनेक्टिविटी वाला फोन, 380% तक की स्पीड एनहांस्मेंट का दावा करता है। हमने दिल्ली मेट्रो के लिए एक कस्टमाइज्ड सिग्नल ऑप्टिमाइजेशन फीचर भी पेश किया है, जो यात्रियों के लिए सुचारू कनेक्टिविटी के साथ-साथ स्टेडी कनेक्ट फीचर देता है। सावल- वनप्लस की मौजूदा मार्केट शेयर कितनी है और मार्केट में कॉम्पिटिटिव बने रहने के लिए क्या स्ट्रैटजी है? जवाब- 2025 में भारतीय बाजार के लिए हमारे पास प्लान है। वनप्लस 13 सीरीज के लॉन्च के साथ हमने इस साल के लिए एक मजबूत बेस तैयार कर लिया है। हम अपने सभी प्रोडक्ट में कटिंग एज टेक्नोलॉजी देते रहेंगे। हमारा ध्यान अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने पर है। वनप्लस भारत में 2025 में इनोवेशन, स्पेशली तैयार की गई लोकलाइज्ड फैसेलिटिज और बेसिक एंड-टू-एंड कस्टमर सर्विस पर काम करने वाली है। हम न केवल अपने ग्राहकों की अपेक्षाओं को पूरा करने के लिए बल्कि उससे बेहतर करने के लिए काम कर रहे हैं। इसके अलावा, हमने वनप्लस 13 सीरीज के लिए 180-दिन का फोन रिप्लेसमेंट प्लान भी पेश किया है। अगर उनके नए वनप्लस 13 या वनप्लस 13R में कोई भी हार्डवेयर समस्या आती है, तो ग्राहक खरीद के 180 दिनों के भीतर फ्री रिप्लेसमेंट कर सकते हैं।

By

Leave a Reply