Site icon Raj Daily News

वनप्लस नॉर्ड 5 और नॉर्ड CE5 की लॉन्चिंग आज:नॉर्ड 5 में SoC 8s जेन 3 प्रोसेसर, 7300mAh बैटरी और 50MP कैमरा एक्सपेक्टेड प्राइस ₹40,000

new project 83 1751948047 Z7BpyL

टेक कंपनी वनप्लस आज (8 जुलाई) दो स्मार्टफोन वनप्लस नॉर्ड 5 और नॉर्ड CE 5 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म और ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले ही लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। कंपनी की ओर से जारी टीजर के मुताबिक, नॉर्ड CE 5 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8350 प्रोसेसर और 7100mAh बैटरी मिलेगी। वहीं, नॉर्ड 5 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन (SoC) 8s जेन 3 प्रोसेसर, 7300mAh बैटरी और 50MP कैमरा मिलेगा। इसके अलावा कंपनी ने कोई मेजर जानकारी नहीं दी है। हालांकि कुछ लीक रिपोर्ट्स में दोनों स्मार्टफोन के सभी स्पेसिफिकेशन सामने आ चुके हैं। यहां जानते हैं दोनों स्मार्टफोन्स के एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन… वनप्लस नॉर्ड 5: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन हल्की बारिश में भीगने पर भी नहीं होगा खराब वनप्लस नॉर्ड 5 स्मार्टफोन में IP65 रेटिंग दी गई है। इस रेटिंग का मतलब है कि आपका फोन स्प्लैश और हल्की बारिश के लिए फीट है। स्मार्टफोन की कीमत कितनी हो सकती है? स्मार्टफोन दो स्टोरेज ऑप्शन में आ सकता है। इसमें 8GB+128GB वाले वैरिएंट​​​​​​ट की कीमत ₹35,999 और 12GB+256GB वाले वैरिएंट की कीमत ₹39,999 रुपए हो सकती है। वहीं, वनप्लस नॉर्ड 5 की बात करें तो यह स्मार्टफोन सिंगल स्टोरेज 8GB+256GB में आएगा, जिसकी 29,990 रुपए हो सकती है।

Exit mobile version