Site icon Raj Daily News

वनप्लस समर लॉन्च इवेंट आज शाम 6:30 बजे:वनप्लस नॉर्ड 4 स्मार्टफोन लॉन्च होगा; वॉच 2R, बड्स और पैड-2 भी पेश करेगी कंपनी

new project 591721042419 1721110100 EceBfR

टेक कंपनी वनप्लस आज (16 जुलाई) ‘वनप्लस समर लॉन्च इवेंट’ में चार प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का लॉन्च इवेंट इटली में आज शाम 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार) होगा। इस इवेंट में कंपनी वनपल्स नॉर्ड 4 स्मार्टफोन, वनपल्स वॉच 2R, वनपल्स बड्स और वनपल्स पैड-2 भी लॉन्च करेगी। कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X और अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉन्च इवेंट की जानकारी पहले ही दे दी है। कंपनी ने लॉन्च इवेंट में पेश होने वाले प्रोडक्ट्स की पूरी जानकारी नहीं दी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में नॉर्ड 4 स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी लॉन्च से पहले लीक हो चुका है। 25,000 रुपए हो सकती है वनपल्स नॉर्ड 4 की कीमत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मार्टफोन में 6.74 इंच OLED टियान्मा U8+ डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 प्रोसेसर और 5,500mAh की बैटरी मिलेगी। वनप्लस के इस स्मार्टफोन की कीमत 25,000 रुपए हो सकती है।कंपनी ने कंफॉर्म किया है कि वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट और 4 साल का एंड्रॉयड अपडेट मिलेगा। वनप्लस नॉर्ड 4 : एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

Exit mobile version