Site icon Raj Daily News

वनरक्षक भर्ती पेपर लीक गैंग के तीन​​​​​​​ मेंबर गिरफ्तार:एक बदमाश ने गर्लफ्रेंड के साथ खुद भी दिया एग्जाम, मास्टरमाइंड का भांजा भी पकड़ा गया

gklhgkyl 1742133501 pfzud2

वनरक्षक भर्ती-2020 के पेपर लीक मामले में SOG ने मास्टरमाइंड हरीश सहारण उर्फ हीराराम गैंग के तीन मेंबर को गिरफ्तार किया है। इनमें मास्टरमाइंड हरीश सहारण का भांजा भी शामिल है। जो शराब और बॉयोडीजल की तस्करी करता है। पकड़े गए एक मेंबर ने खुद भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ एग्जाम दिया था। राजसमंद और उदयपुर के विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर तीनों मेंबर ने 10-15 केंडिडेट को एग्जाम से पहले सॉल्वड पेपर पढ़वाया था। कोर्ट की ओर से तीनों आरोपियों को 20 मार्च तक रिमांड पर सौंपा गया है। एएसपी (SOG) भवानी शंकर ने बताया- वनरक्षक भर्ती 2020 के पेपर लीक मामले में SOG ने मास्टरमाइंड हरीश सहारण उर्फ हीराराम को 6 मार्च को इंदौर से पकड़ा था। हरीश सहारण से पूछताछ में गैंग के तीन मेंबर के नाम सामने आए। SOG की टीमों ने छापेमारी कर तीनों आरोपी मेंबर को पेपर लीक मामले में 12 मार्च को अरेस्ट किया। इन तीन को किया गिरफ्तार एसओजी ने आरोपी कंवरा राम (36) पुत्र देवाराम निवासी गुढ़ामलानी बाड़मेर, सांवलाराम (34) पुत्र लालाराम जाट निवासी गुढ़ामलानी बाड़मेर और रमेश कुमार (26) पुत्र धन्नाराम निवासी भीनमाल जालोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी रमेश कुमार मास्टरमाइंड हीराराम सारण का भांजा है। रमेश शराब तस्करी व बायोडीजल की तस्करी का काम करता है। आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि राजसमंद व उदयपुर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 10-15 केंडिडेट को एग्जाम से पहले सॉल्वड पेपर पढ़ाया गया था। एग्जाम से पहले पेपर दिलवाने के साथ ही कैंडिडेट्स को सेंटरों पर भी छोड़ा गया था। आरोपी सांवलाराम ने खुद भी उदयपुर परीक्षा केंद्र से द्वितीय पारी की परीक्षा दी थी। अपनी गर्लफ्रेंड शारदा मीणा को भी पेपर पढ़ाकर द्वितीय पारी की परीक्षा दिलवाई थी। जांच में सामने आया है कि वन रक्षक भर्ती परीक्षा साल 2020 का एग्जाम 13 नवम्बर 2022 को प्रथम व द्वितीय पारियों का सॉल्वड पेपर ता प्रिंट निकालकर अपने हेंडलर्स के जरिए 5-5 लाख रुपए में कैंडिडेट्स को पढ़ाया गया था। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को कोर्ट ने 20 मार्च तक एसओजी रिमांड पर सौंपा है। ये भी पढ़ें.. वनरक्षक-भर्ती का पेपर 8-8 लाख में बेचने वाला गिरफ्तार:परीक्षा से 2 घंटे पहले उत्तर रटवाए थे; इंदौर में छिपकर बैठा था मास्टरमाइंड वनरक्षक भर्ती-2020 के पेपर लीक मामले में SOG ने मास्टरमाइंड हरीश सहारण उर्फ हीराराम को इंदौर से गिरफ्तार किया है। बाड़मेर का रहने वाला हरीश पिछले 8 महीने से फरार चल रहा था। बांसवाड़ा पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था। (पूरी खबर पढ़ें)

Exit mobile version