भास्कर न्यूज | अलवर केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन देश के भविष्य की मांग है। एक साथ चुनाव होने से शासन में निरंतरता आएगी। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव शनिवार को श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई की ओर से पुलिस अन्वेषण भवन में आयोजित 13वें वार्षिक जिलास्तरीय सम्मेलन में बोल रहे थे। विशिष्ट अतिथि वन राज्यमंत्री संजय शर्मा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सिविल लाइंस के विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि अलवर की पत्रकारिता की पूरे देश में ख्याति रही है। संगठन के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि अतिथियों ने संगठन की वार्षिक स्मारिका हमारी कलम-2025 का विमोचन किया। साथ ही उत्कृष्ट पत्रकारिता करने के लिए दैनिक भास्कर के सीनियर रिपोर्टर बृजमोहन शर्मा सहित जिले के 25 पत्रकारों का सम्मान किया। कार्यक्रम में विधायक सुखवंत सिंह, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर, कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार श्याम शर्मा आदि मौजूद थे।