199067 1752494763 6lquYH

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने IPL 2026 सीजन के लिए वरुण आरोन को अपना नया गेंदबाजी कोच बनाया है। वे न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स फ्रैंकलिन की जगह लेंगे। SRH ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर लिखा, हमारे कोचिंग स्टाफ में एक आक्रामक बॉलर का स्वागत है। वरुण आरोन SRH के नए बॉलिंग कोच होंगे। भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे खेले वरुण आरोन ने 2011 से 2015 के बीच भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे खेले थे। इस साल 5 जनवरी को जयपुर में गोवा के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी का मैच उनका आखिरी मुकाबला रहा। झारखंड की टीम नॉकआउट में नहीं पहुंच सकी और इसके बाद आरोन ने अपने क्रिकेट करियर को अलविदा कह दिया। 150 KMPH की रफ्तार की बॉलिंग ने पहचान दी 35 साल के आरोन ने तेज गेंदबाज के रूप में शानदार शुरुआत की थी और 150 किमी/घंटा से ऊपर की गति से गेंदबाजी कर सभी का ध्यान खींचा था। उस समय चयनकर्ताओं ने उन पर और उमेश यादव पर खास ध्यान दिया था। उमेश यादव ने 50 से ज्यादा टेस्ट खेले, वहीं आरोन को लगातार चोटों के कारण अधिक मौका नहीं मिल पाया और वे टीम से बाहर होते चले गए। रिटायरमेंट के बाद आरोन टीवी कमेंट्री और क्रिकेट विश्लेषण के रूप में काम कर रहे हैं।

Leave a Reply