Site icon Raj Daily News

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू:स्टूडेंट 31 जुलाई तक कर सकेंगे कई कोर्सों के लिए आवेदन

d76e81c8 cdf3 4133 90b6 99bf2926e7d91720762431960 1720765152

पीजी कॉलेज झालावाड़ में संचालित वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। स्टूडेंट प्रवेश के लिए 31 जुलाई तक अप्लाई कर सकते हैं। केंद्र समन्वयक प्रो. विजय प्रताप सिंह ने बताया कि वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। हिंदी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र विषयों के साथ-साथ एमबीए, पत्रकारिता जैसे अनेक कोर्सों में भी सेवारत व्यक्ति और कॉलेजों के नियमित स्टूडेंट वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय में प्रवेश लेकर राजकीय मान्यता प्राप्त डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. फूल सिंह गुर्जर ने कहा कि नियमित स्टूडेंट्स को मिलने वाली सभी सुविधाओं के साथ प्रवेशार्थी वर्तमान महावीर खुला विश्वविद्यालय से अतिरिक्त डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने स्टूडेंट्स से यह अपील की है कि वह जानकारी अपने संपर्क में आने वाले विभिन्न सेवाओं में कार्यरत व्यक्ति, प्रोन्नति और स्वयं की योग्यता बढ़ाने के लिए वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। यह सभी पाठ्यक्रम राजस्थान सरकार, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और दूरस्थ शिक्षा परिषद की ओर से स्वीकृत और मान्य हैं। अधिक जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट या महाविद्यालय में प्रो. विजय प्रताप सिंह से प्राप्त कर सकते हैं।

Exit mobile version