अमेरिका के बर्मिंघम में चल रहे 21वें वर्ल्ड पुलिस गेम्स में भारत को बड़ी सफलता मिली है। झालावाड़ के दिलीप कुमार मालव ने कराटे में स्वर्ण पदक जीता है। इस प्रतियोगिता में 70 देशों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में कराटे खिलाड़ी के रूप में कार्यरत दिलीप ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सेमीफाइनल में मलेशिया की टीम को हराया। फाइनल में रोमानिया की टीम को मात देकर स्वर्ण पदक हासिल किया। प्रतियोगिता में महेंद्र यादव, अनिल शर्मा और अजय थंगचन भी टीम का हिस्सा थे। इस जीत पर खेल प्रेमियों और अधिकारियों ने दिलीप को बधाई दी है। सांसद दुष्यंत सिंह ने फोन पर शुभकामनाएं दीं। पूर्व विधायक नरेन्द्र नागर और खेल अधिकारी कृपा शंकर शर्मा ने भी बधाई दी। दिलीप की यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। यह जीत दर्शाती है कि भारतीय पुलिस बल सुरक्षा के साथ-साथ खेल में भी विश्व स्तर पर अपनी छाप छोड़ने में सक्षम है। दिलीप 7 जुलाई को भारत लौटेंगे। झालावाड़ पहुंचने पर उनका विशेष स्वागत किया जाएगा।