झुंझुनूं में बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने शराब की दुकान पर 5 राउंड फायरिंग कर दी। घटना गुढ़ागौड़जी कस्बे में चंवरा रोड पर स्थित शराब की दुकान पर गुरुवार रात 12.56 बजे हुई। दो युवक चेहरे को कपड़े से ढककर बाइक से यहां पहुंचे। दुकान के पास बाइक रोकी और पीछे बैठे बदमाश ने 5 राउंड गोलियां चला दी। वारदात के बाद आरोपी भाग गए। गुढ़ागौड़जी सीआई राममनोहर ने बताया- रात में शराब की दुकान पर कोई नहीं था। घटना की जानकारी सुबह करीब 7 बजे पुलिस को मिली। गुढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मैं भी मौके पर गया। घटनास्थल से कारतूस के 5 खोल बरामद किए हैं। घटना स्थल का निरीक्षण किया। फायरिंग चंवरा रोड स्थित हरिसिंह ठेकेदार की दुकान पर हुई है। इलाके में सनसनी, लोगों में दहशत गुरुवार रात की इस फायरिंग के बाद चंवरा रोड और आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई है। खासकर दुकानदार और शराब ठेके के पास रहने वाले लोग दहशत में हैं। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गश्त बढ़ाई जाए और शराब ठेकों के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं। बदमाशों के बारे में आसपास के इलाकों में पूछताछ भी की जा रही है। अभी तक फायरिंग करने वालों का सुराग नहीं मिला है।