बांसवाड़ा| वागड़ शिक्षा समिति पाटीदार समाज बांसवाड़ा की बैठक रविवार को छात्रावास भवन परिसर लोधा में अध्यक्ष नाथूलाल पाटीदार की अध्यक्षता, विनोद पाटीदार जोगपुर के मुख्य आतिथ्य में हुई। बैठक में सभी ने समिति द्वारा संचालित छात्रावास में निवासरत छात्रों की समस्याओं को सुनकर निराकरण किया। साथ ही पूरे परिसर का अवलोकन कर कमियां दूर करने के निर्देश दिए। सभी वक्ताओं ने युवा शक्ति को अग्रिम पंक्ति में लाने की बात कही। इसके लिए 28 जुलाई को युवा सम्मेलन का आयोजन छात्रावास में किया जाएगा, जिसमें पूरे जिले के युवा व राजकीय सेवा से जुड़े कर्मचारी शामिल होंगे। सम्मेलन में छात्रावास में नए प्रवेश, आगामी राजकीय सेवाओं की भर्ती के लिए कोचिंग के सुझाव, समिति एवं समाज में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना आदि मुद् दों पर चर्चा होगी।