Site icon Raj Daily News

वाचिंग टावर, प्राथमिक सहायता में देश में अव्वल रहा नागौर:स्पेशल डायमंड जंबूरी में हिस्सा लेकर लौटे स्काउट-गाइड

1002211511 1738849347

भारत स्काउट व गाइड के तत्वावधान में तमिलनाडु के त्रिचि शहर में 75वीं डायमंड राष्ट्रीय जंबूरी का आयोजन हुआ। जंबूरी में नागौर जिले के स्काउट-गाइड दलों ने सहभागिता करते हुए महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। नागौर व डीडवाना-कुचामन जिले के स्काउट सीओ मोहम्मद अशफाक पवार ने बताया कि स्पेशल डायमंड जंबूरी में राजस्थान के स्काउट-गाइड देश भर में प्रथम रहे। अलग-टलग गतिविधियों में नागौर जिले के परबतसर निवासी लीडर ट्रेनर शैलेश कुमार पलोड के नेतृत्व में 51 फीट ऊंचे वाचिंग टावर ने देश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वाचिंग टावर का निर्माण शैलेश कुमार पलोड़ के नेतृत्व में रोवर गोविंद प्रजापत, सुरेश छाबा, नगाराम, दिव्यांशु सेन ने तैयार किया। स्काउट सीओ पंवार ने बताया कि राउमावि जोधियासी के स्काउटर दिनेश कुमार गौड़ के नेतृत्व में स्काउटस व परबतसर की गाइडर डॉ. पूजा शर्मा के नेतृत्त्व में गाइड्स ने प्राथमिक सहायता प्रतियोगिता में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस जंबूरी में नावां विद्यालय से मोहन सिंह सेवदा, मॉडल स्कूल नागौर से दीपिका वर्मा सहित सैनिक स्कूल के स्काउट्स ने नागौर जिले का प्रतिनिधित्त्व किया। राजस्थान की कलर पार्टी का नेतृत्व परबतसर स्कूल के जय प्रताप सिंह ने किया। मार्च पास्ट में राजस्थान का प्रतिनिधित्व परबतसर स्कूल के अर्णव सिन्हा ने किया। यह दोनों दल भी पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहे। नागौर के स्काउट-गाइड ने फूड प्लाजा, एडवेंचर, कैंप फायर जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामलाल खराड़ी व गाइड सीओ मीनाक्षी भाटी ने सभी सहभागियों को शुभकामनाएं दीं।

Exit mobile version