हवामहल विधायक बालमुकुंदाचार्य ने आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के रामगंज थाने में एसएचओ की कुर्सी पर बैठकर कई थानों के एसएचओ की बैठक लेने की फोटो वायरल होने के साथ खाकी और खादी की मर्यादा को लेकर एक बहस छिड़ी है। इस पर विधायक बालमुकुंदाचार्य ने कहा कि कुर्सी पर नाम थोड़े लिखा है। मेरे बैठने से क्या हो गया? फिर बाेले- मैं एसएचओ की कुर्सी पर नहीं, बाकी लोगों की तरह ही बैठा था। पूर्व डीजीपी बोले- नेता मर्यादा रखें, पुलिस की साख कमजोर न करें…
“एसएचओ ही पुलिस का प्रथम आईना होता है। इस तरह जनप्रतिनिधि के उनके थाने में जाकर कुर्सी पर बैठना गलत है। नेताओं को भी मर्यादा रखनी चाहिए। इस तरह के व्यवहार से पुलिस की साख कमजोर होती है।”
– डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा, पूर्व डीजीपी
वायरल फोटो पर छिड़ी बहस:विधायक बालमुकुंद बोले- कुर्सी पर क्या नाम लिखा है, मेरे बैठने से क्या हो गया?
