पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर के ऊपर बने रहने का असर वाहन बाजार पर दिख रहा है। इससे वाहन खरीद पैटर्न में बड़ा बदलाव आया है। मसलन, इस साल के पहले पांच माह में प्रदेश में बिकने वाला हर पांचवां वाहन सीएनजी से चलने वाला था। यह आंकड़ा इस बात का संकेत है कि लोग पेट्रोल के महंगे विकल्प से हटकर किफायती ईंधन की ओर जा रहे हैं। ऐसा क्यों…ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों के मुताबिक पेट्रोल और सीएनजी की कीमत में बड़ा अंतर है। कंपनियां भी हर लोकप्रिय मॉडल में सीएनजी किट दे रही है। चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी और लागत अधिक होने से ईवी अभी पहली पसंद नहीं।
वाहन खरीद पैटर्न में बड़ा बदलाव आया:महंगे पेट्रोल से बदला खरीद का ट्रेंड; हर 5वां वाहन CNG उठ रहा
