Site icon Raj Daily News

विंडस्क्रीन पर फास्टैग नहीं लगाने वाले ब्लैकलिस्ट होंगे:‘लूज फास्टैग’ वाले होंगे ब्लैकलिस्ट पर सरकार की सख्ती, जानें क्या हैं नए नियम

pti11292019000194b15763350936171721312362233 1752293687 k6ogH9

‘लूज फास्टैग’ रखने वाले यूजर्स को अब ब्लैकलिस्ट किया जाएगा। जानबूझकर फास्टैग को गाड़ी की विंडस्क्रीन पर न लगाने वाले हाईवे यूजर्स को ‘लूज फास्टैग’ या ‘टैग-इन-हैंड’ कहा जाता है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अनुसार, इससे ई-टोल कलेक्शन सिस्टम में गड़बड़ी आती है और बाकी यात्रियों को परेशानी होती है। यहां 7 सवालों के जरिए समझें इसका आप पर क्या असर होगा… 1. सवाल: फास्टैग को लेकर NHAI ने क्या नया नियम बनाया है? जवाब: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फास्टैग के दुरुपयोग को रोकने के लिए ये नियम लागू किया है। अब अगर कोई ड्राइवर फास्टैग को गाड़ी की विंडशील्ड पर नहीं चिपकाता और उसे हाथ में रखकर (जिसे ‘लूज फास्टैग’ या ‘टैग-इन-हैंड’ कहते हैं) टोल प्लाजा पर दिखाता है, तो उसका फास्टैग ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। 2. सवाल: ऐसा नियम क्यों लाया गया है? जवाब: कुछ ड्राइवर जानबूझकर फास्टैग को विंडशील्ड पर नहीं चिपकाते, जिससे टोल प्लाजा पर जाम लगता है, गलत टोल कटने की समस्या होती है और टोल कलेक्शन सिस्टम में गड़बड़ी आती है। इससे दूसरे यात्रियों को भी परेशानी होती है। NHAI का कहना है कि यह कदम टोल कलेक्शन को और सुचारू बनाने के लिए जरूरी है। 3. सवाल: यह नियम कब से लागू हो रहा है? जवाब: NHAI ने 11 जुलाई 2025 को इसकी घोषणा की थी। टोल कलेक्शन एजेंसियों को तुरंत ऐसे फास्टैग की रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है, जिसके आधार पर NHAI फास्टैग को ब्लैकलिस्ट करेगी। 4. सवाल: यह नियम क्यों इतना जरूरी है? जवाब: NHAI जल्द ही ‘एनुअल पास सिस्टम’ और ‘मल्टी-लेन फ्री फ्लो (MLFF)’ टोलिंग शुरू करने वाली है। इन नए सिस्टम्स में फास्टैग की सही स्थिति बहुत जरूरी है, ताकि टोल कलेक्शन बिना रुकावट हो और सिस्टम की विश्वसनीयता बनी रहे। 5. सवाल: अगर कोई ड्राइवर ‘लूज फास्टैग’ इस्तेमाल करता पकड़ा गया तो क्या होगा? जवाब: NHAI ने टोल कलेक्शन एजेंसियों को एक खास ईमेल ID दी है, जिसके जरिए वे तुरंत ऐसे फास्टैग की जानकारी दे सकते हैं। इसके बाद NHAI उस फास्टैग को ब्लैकलिस्ट या हॉटलिस्ट कर देगी, जिससे वह काम करना बंद कर देगा। टोल टैक्स से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… 3000 रुपए में एक साल के लिए फास्टैग, निजी गाड़ियां 200 बार टोल क्रॉस कर सकेंगी सरकार ने घोषणा की है कि अब फास्टैग के लिए सालाना पास का ऑप्शन भी मिलेगा। इसकी कीमत 3,000 रुपए होगी। 15 अगस्त से ये पास मिलने लगेगा। अभी केवल मंथली पास और जरूरत के हिसाब से रिचार्ज की सुविधा मिलती है। ये पास प्राइवेट व्हीकल्स जैसे कार, जीप, वैन के लिए है। ये एक साल के लिए या 200 टोल क्रॉस करने के लिए वैलिड होगा। यानी, एक टोल क्रॉस करने की कीमत करीब 15 रुपए आएगी। सरकार का दावा है कि इससे देशभर के नेशनल हाईवे के टोल पर भीड़ कम होगी। पूरी खबर पढ़ें

Exit mobile version