जैसलमेर के खुहड़ी थाना इलाके में 1 साल पहले विंड मिल से केबल चोरी के आरोपी को खुहड़ी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी प्रभुराम पिछले एक साल से फरार था। खुहड़ी थाना प्रभारी मीनाक्षी मालवीय ने बताया कि प्रभु राम ने विंड मिल से केबल चोरी किया था। प्रभु राम (30) को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस चोरी के मामले में फरार अन्य चोरों की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि 4 मार्च 2024 को गजेन्द्रसिंह निवासी सोडा, सिक्योरिटी इंचार्ज सुजलोन ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड द्वारा पुलिस थाना खुहड़ी पर रिपोर्ट पेश की गई। शिकायत में बताया कि 3 मार्च 2024 की रात्रि में विद्युत संयंत्र संख्या जे-221 से बिना नम्बरी एक बोलेरो पिकअप एवं एक गेटवे गाड़ी आई। गाड़ी में दरिये खान निवासी छत्रेल वगैरा 7-8 लोग आए। जो केबल चोरी कर ले गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। 1 साल बाद पकड़ा गया आरोपी
पवन उर्जा संयंत्रों से चोरी की वारदात की घटना को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के आदेशानुसार खुहड़ी थाना प्रभारी मीनाक्षी मालवीय के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने तकनीकी मदद के अनुसार चोरों की तलाश कर चोरी की घटना में शैल 1 साल से फरार आरोपी प्रभुराम पुत्र नथाराम भील निवासी सोडा पुलिस थाना खुहडी को पूछताछ कर गिरफ्तार किया।
प्रभुराम को जांच के बाद कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। चोरी की घटना में शामिल अन्य चोरों की तलाश जारी है। चोर प्रभुराम को पकड़ने में कॉन्स्टेबल जामताराम, नेपालसिंह, रतनलाल, और हरिकिशन का सहयोग रहा।
