समाज के युवाओं को IAS-RAS बनने के लिए माहेश्वरी समाज द्वारा मोटिवेट किया जाएगा। समाज की पहल पर मोटिवेशन सेमिनार आयोजित किया जा रहा है। अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा की पांच फ्लैगशिप योजनाओं में मिशन IAS-100 के साथ-साथ RAS एग्जाम लिए विजन माहेश्वरी RAS मोटिवेशनल एजुकेशन सेमिनार श्रीनगर माहेश्वरी सभा के तत्वाधान दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक महासभा एवं भीलवाड़ा जिला महासभा द्वारा रविवार को दोपहर 2 से 5 बजे तक महेश पब्लिक स्कूल, रोडवेज बस स्टैंड के पास भीलवाड़ा में आयोजित किया जाएगा। नगर सभा अध्यक्ष केदार गगरानी ने बताया कि मोटिवेशनल सेमिनार में 10 th क्लास से ऊपर के सभी स्टूडेंट्स भाग ले सकेंगे।जिनका रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन ऑफलाइन किया जा सकता है ।प्रोफेशनल सेल्स संयोजक डॉ के सी तोतला ने बताया कि कार्यक्रम में स्टूडेंट्स को को निशुल्क रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ फोल्डर, पेन, डायरी पानी की बॉटल और ब्रेकफास्ट करवाया जाएगा । स्टूडेंट्स को समाज द्वारा आवासीय हॉस्टल व अन्य सुविधाओं पर सहयोग व मार्गदर्शन दिया जाएगा विजन माहेश्वरी RAS में यह रहेंगे मोटिवेशनल स्पीकर श्रीकांत बाल्दी पूर्व मुख्य सचिव हिमाचल प्रदेश, हरीश लढ्ढा ज्वाइंट सेक्रेट्री फाइनेंस जयपुर, अनिल माहेश्वरी डीवाईएसपी पुलिस जयपुर ,तरुणकांत सोमानी एडिशनल एसपी नगर निगम कोटा, रमेश चंद्र बहेड़िया एसडीएम उदयपुर,गौरव सोमानी जिला परिषद भीलवाड़ा, मिस नेहा झवर अस्सिटेंट रजिस्टार किशनगढ़ अजमेर रहेंगे । प्रोफेशनल जानकारी दी जाएगी मोटिवेशनल स्पीकर्स द्वारा माहेश्वरी युवा पीढ़ी को सेमिनार के माध्यम से IAS-RAS अधिकारियों द्वारा समाज में प्रोफेशनल पदों पर क्यों जाना चाहिए ? कब इसके लिए तैयार रहना है और कैसे इसकी तैयारी करें ? इन विषय परअलग-अलग मोटीवेटर डिटेल में युवाओं को मोटिवेट करेंगे।