श्रीगंगानगर जिले की विजयनगर पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत 6 एपीडी के चक 2 एपीडी स्थित वन क्षेत्र में गुरुवार शाम पांच बजे आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसने कुछ ही समय में पूरे क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। वन विभाग के रेंजर कमल कुमार विश्नोई के नेतृत्व में वनरक्षक राकेश कुमार सहित विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। साथ ही चक 2 एपीडी के ग्रामीण कुलवंत, हरफूल सिंह, सोहनलाल, अश्वनी, केवल सिंह, राजेन्द्र व अन्य सैकड़ों ग्रामीणों ने मिलकर आग बुझाने में सहयोग किया। ग्रामीणों ने पानी के टैंकरों और अन्य संसाधनों की मदद से वन विभाग का भरपूर साथ दिया। विजयनगर व अनूपगढ़ से अग्निशमन वाहनों को भी मौके पर बुलाया गया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग 90 प्रतिशत आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक आग से करीब तीन बीघा क्षेत्रफल में फैले हरे पेड़-पौधे और वनस्पति जलकर राख हो चुके थे। वन विभाग के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।