गुर्जर आंदोलन 2007 के शहीदों की बरसी पर गुरुवार को दौसा के महुवा क्षेत्र के पीपलखेड़ा स्थित शहीद स्थल पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जहां गुर्जर समाज के लोगों ने श्रद्धांजलि सभा पुष्प अर्पित कर मौन रखकर शहीदों को याद किया। इस दौरान वक्ताओं ने उनके बलिदान के साथ कर्नल किरोड़ी बैंसला के संघर्ष को याद किया और नम आंखों से श्रद्धासुमन अर्पित किए। विजय बैंसला बोले- सरकार ने समझौते का पालन नहीं किया श्रद्धांजलि सभा में आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने शहीदों को नमन किया। इस दौरान उन्होंने कहा- शहीदों का बलिदान समाज की आगामी पीढ़ी के सुनहरे भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। राज्य सरकार ने समझौते की पालना नहीं की। उन्होंने आंदोलन की चेतावनी दी और लोगों से 8 जून को पीलूपुरा महापंचायत में पहुंचने का आह्वान किया। बैंसला ने कहा- पीलूपुरा महापंचायत समाज के लिए निर्णायक होगी और समाज अपनी मांग पूरी होने के साथ ही अपने घर लौटेगा। पूर्व जिला प्रमुख बोले- पंचायत पुनर्गठन में समाज के साथ सरकार ने भेदभाव किया सभा में पूर्व जिला प्रमुख अजीत सिंह महवा ने भी समाज के एकता के साथ समाज के लिए संघर्ष का आह्वान किया और कहा- पंचायत पुनर्गठन में समाज से साथ सरकार ने भेदभाव किया है। उन्होंने खेड़ला बुजुर्ग को पंचायत समिति की मांग को लेकर 30 मई को महापंचायत में आने का न्योता दिया। भाजपा नेता महेंद्र सिंह खेड़ला ने गुर्जर आंदोलन के शहीदों को नमन करते हुए कर्नल बैंसला के बताए रास्ते पर चलकर अच्छी शिक्षा और अच्छे स्वास्थ के लिए कार्य करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में ये रहे मौजूद इस दौरान भूरा भगत, कैप्टन जगराम गुर्जर, विक्रम मंडावर, भंवर सिंह, एडवोकेट रवि प्रकाश, बड़ागांव सरपंच बच्चू सिंह, रजन मास्टर पाड़ला, राजेंद्रसिंह पीपलखेड़ा, पूरण सरपंच, नरसी मास्टर, रामकिशन डायरेक्टर, प्रेमसिंह, लोकेश पीपलखेड़ा, लीलाराम, जीतू पोषवाल, सूबे सिंह, रामराज भोपर, रामोतार टुडियाना, कैप्टन रामहरी, मुकुट फौजी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।