देशभर में 30 सितंबर, 2025 तक 3 माह तक वित्तीय समावेशन अभियान चलेगा। इस महाअभियान का उद्देश्य ग्राम पंचायत और शहरी स्थानीय निकाय स्तर पर आमजन को प्रधानमंत्री जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना जैसी योजनाओं से जोड़ना है। साथ ही डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव के लिए जागरूकता और केवाईसी अपडेट जैसी सेवाएं भी शिविरों के माध्यम से दी जाएगी। इस अभियान के तहत जिले की सभी ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में सघन गतिविधियां की जाएगी। बैंकिंग सेवाओं से वंचित वयस्कों के बैंक खाते खोलना, बीमा व पेंशन योजनाओं में नामांकन कराना, खातों में नामांकन अपडेट कराना, और डिजिटल सुरक्षा पर शिक्षण सत्र प्रमुख उद्देश्य हैं। इसी क्रम में हनुमानगढ़ जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने सभी विभागों, पंचायतों और बैंकों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र में योजनावार लक्ष्य निर्धारित करें और स्टाफ को प्रशिक्षित कर अभियान को जन-जन तक पहुंचाए। बैठक में एलडीएम बलविंद्र सिंह व सांख्यिकी उपनिदेशक डॉ. ममता बिश्नोई सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। अभियान के दौरान जनप्रतिनिधियों, बैंकरों, विभागीय अधिकारियों और लाभार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी ताकि अधिक से अधिक पात्र लोग इन योजनाओं से लाभांवित हो सके।