कासं | सवाई माधोपुर अल्पसंख्यक विभाग की ओर से संचालित राजकीय अल्पसंख्यक बालक आवासीय विद्यालय ठींगला सवाई माधोपुर एवं मदरसा अंजुमन इस्लामिया सवाई माधोपुर के विद्यार्थियों को पर्यावरण ज्ञान एवं वन्यजीवों के प्रति जागरूकता करवाने के लिए रणथंभौर रक्षक कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को रणथम्भौर नेशनल पार्क का शैक्षिक भ्रमण करवाया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीना ने बताया कि विद्यार्थियों की वन विभाग द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई, जिसमें विद्यार्थियों ने प्राकृतिक दृश्यों, पशु पक्षियों, पेड़ पौधों के चित्रों का अंकन किया। रणथम्भौर नेशनल पार्क में विधार्थी बाघिन एरो हेड व उसके शावकों को शिकार करते देख रोमांचित हो गए। नेशनल पार्क के सुनहरे दृश्यों पहाड़, तालाब, घाटियों, पक्षियों, चीतल, तेंदुआ, हिरन आदि वन्य जीवों को स्वछंद विचरण करते देख बच्चे अभिभूत हुए। आवासीय विद्यालय के प्रधानाचार्य जुबेर अहमद एवं मदरसे के नोडल शिक्षा अनुदेशक ने बताया कि विद्यार्थियों को पर्यावरण एवं वृक्ष बचाव का संदेश दिया गया।