जैसलमेर | सोरों की ढाणी निवासी रमजान खान ने कलेक्टर व डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में बताया कि मेरी पत्नी के नाम से एक घरेलू विद्युत कनेक्शन सोरो की ढाणी में लिया हुआ है। जिसका समय पर बिलों का भुगतान भी किया जा रहा है। तीन दिन पूर्व विद्युत कनेक्शन की तार पोल से टूट गई। जिस पर तीन बार एफआरटी टीम को सूचना दी गई। वहीं लाइनमैन को भी फोन किया गया। ज्ञापन में लाइनमैन पर आरोप लगाए है कि उसके द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। ज्ञापन में मांग की गई है कि लाइनमैन के विरुद्ध कार्रवाई कर मेरे घरेलू विद्युत कनेक्शन की तार विद्युत पोल से जोड़ी जाएं।