जैसलमेर के बड़ाबाग गांव में एक गरीब विधवा के घर अचानक आग लग जाने से सोना-चांदी के गहने व 50 हजार रुपयों समेत घरेलू सामान जल गया। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर अपने तरीके से आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए। फायर ब्रिगेड के आने के बाद करीब 30 मिनट के बाद आग को बुझाया। तब तक आग से गरीब महिला लक्ष्मी देवी का सब कुछ जलकर राख हो गया। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया। लोगों ने गरीब विधवा महिला को सरकारी सहायता दिलाने की मांग की है। गौरतलब है कि बड़ा बाग के सामने दूध डेयरी के पीछे लक्ष्मी देवी के मकान में अचानक भीषण आग लग गई। थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और लक्ष्मी देवी के मकान को चपेट में ले लिया। पड़ोसियों की मदद से आग पर काबू पाने के प्रयास किए गए। वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाने के प्रयास किए मगर तब तक घर में रखा सारा सामान खाक हो गया। बेटी की शादी के लिए जमा धन व रुपए जले जानकारी के अनुसार लक्ष्मी देवी के पति का 7 साल पहले देहांत हो गया था। तब से लक्ष्मी देवी अपने परिवार के पास कच्चे झोपड़े में अपने तीन बच्चों के साथ रह रही थी। लक्ष्मी देवी ने अपनी बेटी के विवाह के लिए एक तोला सोना व चांदी के गहने बनाए थे। खुद ने मजदूरी करके 50 हजार रुपए भी इकट्ठा किये थे। मगर आग में सब कुछ जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आग से नुकसान का जायजा लिया और आग लगने के कारणों की पड़ताल शुरू की। वहीं लोगों ने लक्ष्मी देवी को सरकारी सहायता दिलाने की मांग की है।