vidhansabha 1 1721449841 ohOONN

विधानसभा में आज छात्रसंघ चुनावों का मुद्दा फिर उठने के आसार हैं। आज उच्च शिक्षा और परिवहन की अनुदान मांगों पर बहस के दौरान विपक्षी विधायक छात्रसंघ चुनाव करवाने की मांग उठाएंगे। इस मुद्दे पर सरकार से जवाब भी मांगा जाएगा। दरअसल, राजस्थान में छात्रसंघ चुनावों की मांग को लेकर छात्र संगठन आंदोलन कर रहे हैं। पिछले दिनों विधानसभा में शून्यकाल के दौरान भी निर्दलीय रविंद्र सिंह भाटी सहित कई विधायक यह मांग उठा चुके हैं। वहीं, आज शाम को उच्च शिक्षा, तकनीक शिक्षा और परिवहन की अनुदान मांगों पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा जवाब देंगे। उस वक्त छात्रसंघ चुनावों पर सरकार का स्टैंड भी साफ करेंगे। बैरवा पहले कह चुके हैं कि छात्रसंघ चुनावों पर न तो हमने रोक लगाई और न हटाई। आज इस मामले पर रुख साफ होने के आसार हैं।

By

Leave a Reply

You missed