विधानसभा में आज नहरी पानी के मुद्दे पर विपक्ष के विधायक सरकार को घेरेंगे। सिंचाई और पेयजल से जुड़ी योजनाओं पर कांग्रेस और बीजेपी विधायकों के बीच वार पलटवार का दौर चलेगा। वहीं, मारवाड़ के विधायक वेस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (WRCP) का मुद्दा उठा सकते हैं। आज प्रश्नकाल और शून्यकाल के बाद जल संसाधन, इंदिरा गांधी नहर और वन, पर्यावरण की अनुदान मांगों पर बहस होगी। दिन भर बहस के बाद शाम को जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत और वन मंत्री संजय शर्मा जवाब देंगे। दोनों मंत्री जवाब के दौरान विपक्ष के उठाए गए मुद्दों पर भी जवाब देंगे। इसके साथ ही जल संसाधन और वन के क्षेत्र में कुछ घोषणाएं भी होंगी। नहरी परियोजनाओं के पूरा होने पर मंत्री का जवाब आएगा। ये भी पढ़ें- ईआरसीपी की तर्ज पर वेस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट बनेगा:जल संसाधन मंत्री रावत बोले- WRCP के लिए डीपीआर बनेगी, 9 जिलों को मिल सकता है पानी