विधानसभा प्रश्नकाल के दौरान चित्तौड़गढ़ विधायक ने जिले को डार्क जोन से हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि डार्क जोन होने के कारण नए उद्योग विकसित नहीं हो पा रहे हैं और यहां के बाकी जो उद्योग हैं, उन्हें भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बोरिंग करवाने के लिए भी अधिकारियों से परमिशन लेनी पड़ रही है। उन्होंने वन और पर्यावरण मंत्री को कहा कि अब चित्तौड़गढ़ में वाटर लेवल बढ़ चुका है। एक बार इसका रिव्यू करवा कर चित्तौड़गढ़ जिले को डार्क जोन से हटा देवे। विधायक विधानसभा में मंत्री के जवाब के लिए जिद करते हुए भी दिखाई दिए। डार्क जोन के कारण नहीं आ रहे है नए उद्योग विधानसभा में आज सोमवार को चित्तौड़गढ़ का विधायक ने डार्क जोन का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ जिला डार्क जोन में रख रखा है। वहां कई उद्योग भी हैं। सीमेंट फैक्ट्री का हब है। हिंदुस्तान जिंक है। मार्बल इंडस्ट्री का लंबा चौड़ा एरिया है। उन्होंने कहा कि पहले पानी की कमी थी, इसलिए डार्क जोन में था। इस बात से हमें कोई दिक्कत नहीं, लेकिन आज जिले में काफी पानी है। दूसरे उद्योग भी यहां आना चाहते हैं। डार्क जोन होने के कारण नए उद्योग भी नहीं आ पा रहे हैं। आज बोरिंग के लिए अधिकारियों से सेंशन लेनी पड़ती है। ट्यूबवेल 300 फीट तक की करवाना पड़ता है। हैंडपंप के लिए 200 फीट तक का परमिशन मिलती है। जवाब के लिए जिद करते दिखे विधायक उन्होंने कहा कि वाटर लेवल बढ़ चुका है। इसका रिव्यू करवाना चाहिए। जिले में डार्क जोन के कारण उद्योगपतियों और किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय शर्मा इसका जवाब नहीं दे रहे थे तो इस पर विधायक आक्या जिद करते हुए दिखाई दिए और मंत्री संजय शर्मा से जवाब की मांग करते रहे। ऐसे में स्पीकर वासुदेव देवनानी ने मंत्री संजय शर्मा को इसका जवाब देने के लिए कहा। मंत्री ने कहा कि आपके जो चिंता है, उसके हिसाब से मामले को देखा जाएगा। गणना में जो भी खामी रह गई हो, उसे वापस करवा लेंगे। ऐसे में विधायक आक्या ने फिर से उनसे मांग की कि इसका रिव्यू भी होना चाहिए। आक्या ने कहा कि यह मुद्दा सहकारिता मंत्री गौतम दक, निंबाहेड़ा विधायक श्रीचंद्र कृपलानी, बेगूं विधायक सुरेश धाकड़ भी उठाना चाह रहे थे, इसलिए इसका रिव्यू होना चाहिए। इस पर मंत्री संजय शर्मा ने उन्हें कहा कि हम इस पर गंभीरता से विचार करेंगे और इसका रिव्यू भी जल्दी करवाएंगे।
विधानसभा में उठा चित्तौड़गढ़ को डार्क जोन हटाने का मुद्दा:विधायक आक्या बोले – इसके कारण नहीं आ रहे नए उद्योग, उद्योगपति भी परेशान
