vidhansabha 1 1738904737 u07eqG

विधानसभा में आज भी कई मुद‌्दों पर हंगामे के आसार हैं। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के फोन टैपिंग के आरोपों का मुद‌्दा विपक्ष उठाने की तैयारी में है। शून्यकाल से लेकर राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस के दौरान विपक्ष के विधायक सरकार को घेरने की तैयारी में है। कांग्रेस विधायक फोन टैपिंग का मुद‌्दा उठाने को लेकर तैयारी कर चुके हैं। इस मामले में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच नोकझोंक के पूरे आसार हैं। कांग्रेस सरकार पर भी फोन टैपिंग के आरोप लगे थे, लेकिन इस बार सरकार के मंत्री ने अपनी ही सरकार पर आरोप लगाए हैं। कांग्रेस इस मामले में सरकार को घेरेगी। राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का आखिरी दिन विधानसभा में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का आखिरी दिन है। 4 बजे नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली अभिभाषण पर बोलेंगे। 5 बजे सीएम भजनलाल अभिभाषण पर हुई बहस का जवाब देंगे। विधानसभा में मुख्यमंत्री भजनलाल के बहस पर आने वाले जवाब पर सबकी निगाहें रहेंगी। विपक्ष ने जिन प्रमुख मुद्दों को उठाया है और सरकार पर आरोप लगाए हैं। उन पर सीएम सिलसिलेवार जवाब देंगे। मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के विधानसभा से गैर हाजिर रहने और सरकार पर उनके अपमान करने, फोन टैप जैसे आरोपों पर सीएम जवाब देते हैं या नहीं, इस पर आगे सियासी नरेटिव तय होगा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष से लेकर कई विधायक किरोड़ी मुद्दे पर सीएम से जवाब मांग चुके हैं। इन बिंदुओं पर सीएम जवाब देंगे बहस के दौरान कई विधायकों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने, योजनाओं का धरातल पर फायदा नहीं पहुंचने से लेकर बिजली पानी की समस्या और कानून व्यवस्था की बिगड़ती हालत पर सरकार की ओलचना की है। मुख्यमंत्री अपने जवाब में उन सभी बिंदुओं का जवाब देंगे। किरोड़ीलाल मीणा के आरोप- सरकार मेरी जासूस कर रही कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने अपनी सरकार पर उनकी जासूसी करने का आरोप लगाया है। गुरुवार को जयपुर के आमागढ़ मंदिर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उन्होंने सरकार को घेरा। मीणा ने कहा कि मैं डरने वाला नहीं हूं। पूर्व में गहलोत सरकार ने भी मेरे साथ ऐसा ही किया था, लेकिन मैंने सभी को चकमा दे दिया था। पढ़ें पूरी खबर

By

Leave a Reply