होली के छह दिन के अवकाश के बाद राज्य विधानसभा की बैठकें बुधवार से एक बार फिर शुरू होंगी। पहले ही दिन कोचिंग संस्थानों में छात्रों की आत्महत्या के मामलों को रोकने एवं इन संस्थानों पर नियंत्रण के लिए राजस्थान कोचिंग इंस्टीट्यूट (कंट्रोल एंड रेगुलेशन) बिल- 2025 सदन में रखा जाएगा। उप मुख्यमंत्री डा. प्रेम चंद बैरवा यह बिल सदन में रखेंगे। उधर, भाजपा विधायक की ओर से जयपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में कथित भ्रष्टाचार की जांच कराने का मामला उठाया जाएगा। कोचिंग संस्थानों के लिए लाए जा रहे बिल के तहत राज्य में राजस्थान कोचिंग इंस्टिट्यूट कंट्रोल एंड रेगुलेशन अथॉरिटी का गठन किया जाएगा। जिसके अध्यक्ष शिक्षा विभाग के सचिव होंगे। कोचिंग संस्थानों की निगरानी और विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एक राज्य स्तरीय पोर्टल और काउंसलिंग के लिए हेल्पलाइन बनाई जाएगी। नए कानून के तहत 50 से अधिक विद्यार्थियों वाले प्रत्येक कोचिंग सेंटर का पंजीकरण अनिवार्य होगा। नियमों के उल्लंघन पर भारी जुर्माने का प्रावधान रखा गया है। भाजपा विधायक बालमुकुंदाचार्य की ओर से जयपुर शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत कराए गए कार्यों पर सवाल उठाए गए हैं। वे राज्य विधानसभा में कथित भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं की जांच उच्च स्तरीय समिति से करवाने एवं दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के संबंध में नगरीय विकास मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे प्रश्नकाल : क्या काेरियर सेवा को उद्योग का दर्जा देगी सरकार?
विधानसभा की प्रश्नसूची के अनुसार उद्योग विभाग से सवाल किया गया है कि प्रदेश में कुल कितने औद्योगिक क्षेत्र हैं। उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए औद्योगिक क्षेत्र में वेयर हाउस, गोदाम, लॉजिस्टिक, धर्मकांटा एवं कोरियर सेवाओं का भी होना आवश्यक है तो क्या सरकार इन्हें उद्योग की श्रेणी में शामिल करने का विचार रखती है। वहीं, गोचर एवं ओरण भूमि के नियम विरुद्ध भू-परिवर्तन को लेकर भी सवाल पूछा गया है? इसमें सरकार से पूछा गया है कि क्या राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के एक आदेशानुसार नदी, नाले, बहाव क्षेत्र, पार्क, सुविधा क्षेत्र, गोचर, ओरण, वाटर कैचमेंट आदि क्षेत्रों में भू उपयोग परिवर्तन पर रोक है? रोक है तो इसके बावजूद पिछले तीन सालों में किन शहरों व गांवों में प्रतिबंधित भूमि का उपयोग परिवर्तन किया गया? क्या सरकार ऐसे परिवर्तित भूमि से संबंधित आदेशों को निरस्त करने का विचार रखती है?
