14udaipurcity pg6 0 72b713c9 f8f0 404c ba31 21531aa58594 large qB4Acs

उदयपुर। श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन खंडेलवाल नवयुवक मंडल का 43वां स्थापना दिवस मंडी की नाल सन्मति भवन मंदिर परिसर में मनाया। मंडल अध्यक्ष रितेश सोनी एवं विजय टोंग्या ने बताया कि सुबह 6:30 बजे शांतिनाथ मंदिर में श्रीजी का अभिषेक, शांतिधारा की गई। सभी समाजजन एवं मंडल सदस्यों ने अंशुल शास्त्री के निर्देशन में भक्तामर महामंडल विधान किया। अध्यक्ष दिनेश सोनी, सचिव राजेश वेद ने बताया कि विधान में वीरेंद्र गदिया, शशिकांत शाह, विकास गदिया सहित वरिष्ठ समाज सदस्यों ने मंडल में 48 अर्ध समर्पित किए। इस अवसर पर आरएनटी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक की टीम के सहयोग से समाजजनों ने 43 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में मंडल सदस्य मनोज गंगवाल, अमित सांगानेरिया, मोहित सोनी, विकास सोनी, नितिन पाटनी, रोहित सोनी, पुष्पेंद्र गदिया सहित सदस्य मौजूद थे। शांतिनाथ मंदिर में विधान में मौजूद समाजजन।

By

Leave a Reply