cf600e39 809b 411f 83c4 6cf503dfeff8 1742131877 apFcGv

अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में विधायक अनिता भदेल ने रविवार को विभिन्न सड़क एवं नाला निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। ब्यावर रोड शहीद भगत सिंह मार्ग एचएमटी के पास 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाले नाला निर्माण कार्य व वार्ड 45 में 43 लाख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क तथा वार्ड 46 में 72 लख रुपए की लागत से बनने वाली सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक भदेल ने कहा कि सड़कों के निर्माण से स्थानीय नागरिकों को बेहतर आवागमन की सुविधा मिलेगी और क्षेत्र के समग्र विकास को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, नाला क्षेत्र की जल निकासी की समस्या को हल करने में मदद करेगा और बरसात के दौरान जलभराव की परेशानी को दूर करेगा। आधारभूत संरचना के विकास से क्षेत्र के विकास को पंख लगेंगे। इससे पूर्व वर्ष 2008 में जब वे प्रथम बार विधायक प्रत्याशी बनी तब इस क्षेत्र के वार्ड 31 , सियाराम नगर , कृष्णा कॉलोनी , वकील कॉलोनी आदि में कच्चे मार्ग एवं खड्डे हुआ करते थे। आज सामग्र क्षेत्र में सड़को का नेटवर्क बिछ चुका है । सड़क के साथ जल निकासी के लिए नाली , पेयजल के लिए पानी की टंकी सहित अन्य विकास कार्य लगातार किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि बजट में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में सड़क एवं नाले निर्माण के लिए 10 करोड रुपए की राशि स्वीकृत की है। सिर्फ नालों के निर्माण के लिए 44 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई। साथ ही अमृत 2 परियोजना के लिए 5 हजार करोड रुपए की राशि की स्वीकृति प्रदान की गई। क्षेत्र में प्रत्येक 48 घंटे में जलापूर्ति की जा रही है। 24 घंटे के अंतराल पर जलापूर्ति करने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए 6 पानी की टंकी के निर्माण के साथ हजारों किलोमीटर नई पाइप लाइन बिछाई जाएगी । उन्होंने बताया कि 60 लाख रुपए की लागत से ब्यावर रोड पर स्ट्रीट लाइट का कार्य करवाया गया। क्षेत्रवासी किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अवगत करवाए। समस्या का समाधान निश्चित रूप से किया जाएगा । इस अवसर पर पार्षद महेंद्र राव, राजू सिंह, भानु प्रताप, सत्यनारायण साहू, अंकित गुर्जर, राकेश गुप्ता, बृजेंद्र , रविंद्र जादौन, सोहन शर्मा, व्योमेश मिश्रा सहित भाजपा कार्यकर्ता व क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। पढें ये खबर भी… सुप्रीम कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई कल:वेटलैंड बचाने को लेकर 46 पेज का हलफनामा पेश किया, सीएस रखेंगे सरकार का पक्ष आनासागर का वेटलैंड बचाने के लिए एनजीटी के आदेशों की पालना में अब तक की गई कार्रवाई का 46 पेज का हलफनामा सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पेश कर दिया है। इस हलफनामे पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में ऑनलाइन सुनवाई के दौरान विचार किया जाएगा। मुख्य सचिव कार्रवाई की जानकारी फोटोग्राफ आदि पेश करेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए करें क्लिक

By

Leave a Reply