रोटरी क्लब जालोर के द्वारा रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3055 का सोमवार रात को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में रोटरी की नई अध्यक्ष विनिता ओझा को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत विक्रम पुरी और रोटेरियन चेतना श्रीमाली द्वारा की गई। अतिथियों के स्वागत के पश्चात पूर्व अध्यक्ष संजय सुंदेशा ने 2024-2025 में क्लब द्वारा किए गए कार्यक्रमों के बारे में रिपोर्ट सौंपी। कार्यक्रम में मौजूद इंस्टालेशन ऑफिसर रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3055 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन निगम चौधरी, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईपीडीजी मोहन पाराशर ,एजी धर्मेश सुथार समेत लगभग 150 रोटरी सदस्यों ने शिरकत की। पदभार ग्रहण के बाद अध्यक्ष विनीता ओझा ने वर्ष 2025-26 का विजन प्रस्तुत करते हुए कहा कि वह रोटरी अंतरराष्ट्रीय की अगले वर्ष के अध्यक्ष फ्रांसिस्को अरेजो के विजन के अनुसार इस वर्ष की थीम’ यूनाइट फॉर गुड को लेकर इस वर्ष उनका फोकस पर्यावरण, शिक्षा एवं बीमारी रोकथाम के साथ मेंबरशिप ग्रोथ और रोटरी फाउंडेशन में बढ़त का रहेगा। इस साल बीमारी रोकथाम एवं स्वास्थ्य संवर्धन के लिए विभिन्न स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता अभियान और नए मेगा प्रोजेक्ट चलाए जाएंगे। इसके बाद उन्होंने विनीता ओझा को क्लब अध्यक्ष पद पर और मंजू चौधरी को सचिव सहित बोर्ड मेंबर्स को शपथ दिलाई गई। शपथग्रहण समारोह के दौरान 10 नए सदस्यों ने रोटरी क्लब जालोर की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान समुदाय सेवा में सालभर विशिष्ट सेवायें प्रदान करने वाले सदस्यों को बेस्ट रोटेरियन के अवार्ड से नवाजा गया। कार्यक्रम के अंत में क्लब सेक्रेटरी मंजू चौधरी ने पधारे हुए सभी मेहमानों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सहायक प्रांतपाल रोटेरियन डॉ.पवन ओझा द्वारा किया गया। इस दौरान विभिन्न संस्थाओं और क्लब से पधारे पदाधिकारी सहित रोटरी क्लब से वरिष्ठ रोटेरियन नन्दकिशोर जेथलिया ,कानाराम परमार , रमेश जैन,राजेंद्र प्रजापत, शरदअग्रवाल,तरुण सिद्धावत,रामेश्वर गोयल,डूंगरसिंह मण्डलावत,उत्तम गहलोत , डॉ.प्रकाश बिश्नोई,अनिल त्रिवेदी,मंछीलाल प्रजापत,नितिनसोलंकी ,नरेश देवड़ा,नूर मोहम्मद,रमजान खान,दिनेश सुन्देशा,ओम चौधरी,कैलाश सुथार,उदाराम सुथार,महिला सदस्य अनीता पाराशर,कमला परमार,रचना जैथलिया,सपना बजाज, अध्यक्ष,सचिव ,सदस्यगण सहित जालोर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply