इंडियन विमेंस टीम ने तीसरे टी-20 मैच में साउथ अफ्रीका को 10 विकेट से हराया। इस जीत से भारतीय टीम 0-1 से पिछड़ने के बाद 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबर कराने में कामयाब हो गई है। सीरीज का दूसरा मैच बारिश में धुल गया था, जबकि पहले मैच में साउथ अफ्रीका ने 12 रन की जीत हासिल की थी। चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में मंगलवार रात खेले गए इस मैच में इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार बॉलिंग करते हुए 17.1 ओवर में साउथ अफ्रीका को 84 रन पर ऑलआउट कर दिया। जवाब में उतरी भारतीय टीम ने 10.5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 88 रन बनाकर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। पूजा वस्त्रकार को 4 विकेट
साउथ अफ्रीका की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। उन्होंने 19 रन पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। पारी के तीसरे ओवर में ही कप्तान लौरा वोलवार्ट को ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल ने 9 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। फिर 5वें ओवर में मैरीजन कैप को पूजा वस्त्रकार ने शफाली वर्मा के हाथों कैच कराया। तीसरा विकेट ताजमिन ब्रिट्ज के रूप में गिरा। पिछले 2 मैच में लगातार हाफ सेंचुरी लगा चुकी ब्रिट्स को 20 रन पर दीप्ति शर्मा ने आउट किया। यहां कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शानदार कैच लिया। पूजा को शानदार परफॉरमेंस के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। ब्रिट्ज के आउट होने के बाद कोई भी साउथ अफ्रीकन प्लेयर ज्यादा न टिक सका। पारी के 11वें ओवर में पूजा ने 2 विकेट लिए। उन्होंने पहले एनिके बोस्च को आउट किया फिर नंदिनी डी क्लर्क को शून्य के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। राधा का विकेट मेडन ओवर
राधा यादव ने शानदार बॉलिंग करते हुए इस मैच के 3 ओवर में 6 रन देकर 3 विकेट लिए। लेफ्ट आर्म स्पिनर ने 13वें ओवर में सबसे पहले एनेरिए डर्क्सन को LBW आउट किया उसके बाद 17वें ओवर में 2 विकेट लेकर विकेट मेडन ओवर डाला। उन्होंने उस ओवर में सिनलो जफ्ता को 8 रन पर और मलबा को शून्य के स्कोर पर आउट करके साउथ अफ्रीका को ऑलआउट कर दिया। उनके और पूजा के अलावा अरुंधति रेड्डी, श्रेयांका और दीप्ति को 1-1 विकेट मिले। साउथ अफ्रीका की 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी
पहले 2 टी-20 में शानदार बैटिंग करने वाली साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। कप्तान लौरा वोलवार्ट सहित 7 प्लेयर दोहरे नंबर पर भी नहीं पहुंच पाए। 2 बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर आउट हुए जबकि आयबोंगा खाका 0 के स्कोर पर पवेलियन लौटी। साउथ अफ्रीका के लिए ताजमिन ब्रिट्स ने सबसे ज्यादा 20 रन बनाए। भारत की मजबूत शुरुआत
शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने पावरप्ले के 6 ओवर में 40 रन जोड़े।उसके बाद 7वें ओवर में पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। दोनों ने मिलकर साउथ अफ्रीका टीम को एक भी मौका नहीं दिया और भारत को 10 विकेट से जीत दिलाई। शेफाली और स्मृति ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 65 बॉल पर 88 रन जोड़े और 84 रन के लक्ष्य को मात्र 10.5 ओवर में बनाकर जीत दिलाई। शेफाली ने 25 बॉल पर 27 रन बनाए। जबकि स्मृति ने 40 बॉल पर 54 रन का योगदान दिया। स्मृति मंधाना की 24वीं फिफ्टी
शानदार फॉर्म में चल रही मंधाना ने अपने टी-20 करियर की 24वीं हाफ सेंचुरी लगाई। इसके लिए उन्होंने 40 बॉल का सामना किया। उनकी पारी ने मैच एकतरफा कर दिया। मंधाना ने सिक्स लगाकर अपनी फिफ्टी पूरी की हुए मैच भी उसी सिक्स से जिताया। उन्होंने 135 के स्ट्राइक रेट से 40 बॉल पर 54 रन की पारी खेली। इनिंग में 8 चौके और 2 सिक्स भी लगाया।