whatsapp image 2025 07 03 at 73856 am 1751513489 miVuXI

अलवर में विवाहिता की मौत पर पीहर पक्ष ने हत्या का आरोप लगाया है। विवाहिता को पेट दर्द की शिकायत पर ससुराल वाले हॉस्पिटल लेकर जा रहे थे। रास्ते में मौत हो गई। इसके बाद ससुराल वाले विवाहिता को हॉस्पिटल छोड़कर भाग गए। पीहर पक्ष के लोगों ने हत्या की रिपोर्ट दी है। विवाहिता के परिजन इरफान ने बताया- शादी के बाद से ही महिला को प्रताड़ित किया जाता रहा था। वसीम और उसके परिवार के लोग बाइक व नगद रुपयों की मांग करते रहे हैं। उन्हें पूरा शक है कि हत्या की गई है। मामले में पुलिस ने परिजनों से रिपोर्ट ली है। अब जांच कर आगे कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply