Site icon Raj Daily News

विस में शिक्षा व गृह विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा नहीं होगी

विधानसभा में इस बार शिक्षा व गृह विभाग की अनुदान मांगों पर चर्चा नहीं होगी। कार्य सलाहकार समिति ने 18 जुलाई से 26 जुलाई का समय अनुदान मांगों पर बहस के लिए तय किया है। इस दौरान 8 दिन विधानसभा चलेगी और 19 विभागों की अनुदान मांगों पर चर्चा होगी, लेकिन इनमें शिक्षा व गृह विभाग शामिल नहीं हैं। संभवत: ऐसा पहली बार हो रहा है कि सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले विभागों पर विपक्ष अपनी राय नहीं रख सकेगा। कमेटी ने लिखा है कि 26 जुलाई को जो मांगें शेष रह जाएंगी, उन पर मुखबंद का प्रयोग कर सदन में मतदान के लिए तुरंत प्रस्तुत किया जाएगा। इससे पूर्व विधानसभा में यह जरूर होता रहा है कि गृह से जुड़े सभी विभागों पर चर्चा की बजाय चुनिंदा विभागों पर चर्चा हुई हो, लेकिन इस बार एक पर भी बात नहीं होगी। गृह के अंतर्गत पुलिस, गृह रक्षा, अभियोजन, कारागार, एसीबी व विधि विज्ञान प्रयोगशाला आते हैं। इस पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सुमित्रा सिंह ने बताया कि गृह विभाग सबसे महत्वपूर्ण विभागों में से एक है। मुझे याद नहीं है कि राजस्थान विधानसभा में कभी इसे छोड़कर अनुदान मांगों पर चर्चा हुई हो। यदि समय की कमी हो तो विधानसभा की कार्यवाही की अवधि को बढ़ाने का विकल्प है। 18 से 26 जुलाई तक 19 विभागों पर बहस, लेकिन ऐसा पहली बार… किरोड़ी को सत्र में अनुपस्थित रहने की अनुमति पर हंगामा विधानसभा में जैसे ही स्पीकर ने डॉ. किरोड़ी मीणा का नाम पुकारा तो हल्ला मच गया। असल में किरोड़ी ने अपरिहार्य कारणों से सदन से अनुपस्थित रहने की अनुमति मांगी थी। हालांकि, हंगामे के बीच स्पीकर ने मीणा को सदन से अनुपस्थित रहने की अनुमति प्रदान कर दी। राजस्थान में जल्द आएगा दो बच्चों का कानून: गर्ग सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि एक समुदाय का संख्या बढ़ाओ और फिर शासन करो पुराना तरीका है। इस पर सारी दुनिया सोचे अन्यथा समस्याएं बढ़ेंगी। राजस्थान में दो बच्चों का कानून भी जल्द आ जाएगा हरीश ने कहा- पेपरलीक के पीछे कोचिंग माफिया है, अच्छा अफसर लगाया, अब हाथ मत बांधना विधानसभा में पूर्व मंत्री हरीश चौधरी ने कहा कि गुलाबचंद कटारिया से पूछ लो। पेपरलीक के पीछे एक-दो नहीं, पूरा कोचिंग माफिया है। लाखों नौ जवानों का भला चाहते हो तो पूरे माफिया पर हमला करना होगा। पूरा सदन बैठकर चर्चा करे। हम युवाओं को कम से कम पारदर्शी भर्ती सिस्टम तो दे सकते हैं। पेपरलीक विद्यार्थी नहीं करते, बल्कि इनके पीछे कोचिंग इंस्टीट्यूट हैं। इस पर भाजपा विधायक पुष्पेंद्रसिंह ने बोले- कौनसा कोचिंग? यह भी बता दो। इस पर चौधरी बोले- इतनी गंभीर बात को हल्के में मत उड़ाओ। चौधरी ने पेपर लीक की जांच में लगाए अधिकारी एडीजी वीके सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि सरकार ने बहुत सक्षम अधिकारी लगाया है। बस ध्यान रखना, उनके हाथ बांध मत देना। इस पर पुष्पेंद्र सिंह बोले- हमने तो कहा था कि जांच सीबीआई को दे दो। आप लोगों ने ही रोका। इस पर हरीश बोले- युवाओं ने हमको हमारी जगह दिखा दी। कल भाजपा को हमारी जगह नहीं दिखा दें, इसके लिए चेता रहा हूं।

Exit mobile version