Site icon Raj Daily News

वीवीडी का निशुल्क यज्ञ चिकित्सा शिविर

जयपुर | वैदिक वीरांगना दल (वीवीडी) की ओर से रोजाना मालवीय नगर में पौने आठ बजे निशुल्क यज्ञ चिकित्सा शिविर लगाया जा रहा है। वीवीडी की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनामिका शर्मा ने बताया कि मौसमी बीमारियों एवं अन्य असाध्य रोगों की चिकित्सा यज्ञ के माध्यम से की जा रही है। यज्ञ में औषधियां व रासायनिक पदार्थ प्रज्जवलित करके चिकित्सा की जाती है। यज्ञ चिकित्सा के लिए जो हवन सामग्री बनाई गई है उसमें चिरायता, तुलसी, गिलोय, लोंग, काली मीर्च, दाल चीनी, तेजपान, बिल्व पत्र, गुलाब, जावित्रि, ब्राहमी, जटामासी, बादाम, गूगल, मखाने व लोभान आदि औषधियां मिलाई गई है। डॉ. अनामिका शर्मा ने बताया कि यज्ञ चिकित्सा रोजाना सुबह पौने आठ बजे बी-129 मालवीय नगर पर की जाती है।

Exit mobile version