Site icon Raj Daily News

वीवो T3 प्रो 5G स्मार्टफोन 27 अगस्त को लॉन्च होगा:इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट मिलने की उम्मीद, एक्सपेक्टेड प्राइस ₹20,000

new project 11 1724159162

चाइनीज टेक कंपनी वीवो 27 अगस्त को ‘वीवो T3 प्रो 5G’ स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। कंपनी ने ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन को टीज करते हुए लॉन्चिंग डेट का जानकारी दी है। कंपनी ने कंफर्म किया है कि फोन 0.749 सेंटीमीटर की अल्ट्रा स्लिम बॉडी के साथ आएगा, जिसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा। फोन के बैक पैनल में लैदर फिनिश मिलेगी। इसके साथ ही फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट और 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh की बैटरी के साथ आ सकता है। वीवो ने स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में इसके बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है। आइए इन्ही रिपोर्ट के अनुसार एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं। वीवो T3 प्रो 5G: एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन वीवो T3 प्रो 5G : एक्सपेक्टेड प्राइस
मीडिया रिपोर्ट की माने तो वीवो T3 प्रो 5G को कंपनी 20,000 रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

Exit mobile version