a8f2efcb 24de 43ee 93c9 2fa88a733465 1721124202868 KnulNd

आदर्श नगर स्थित एस. वी. पब्लिक स्कूल में 8 जुलाई से 16 जुलाई तक प्री प्राइमरी विंग में फाउंडेशन लेवल की क्लास नर्सरी से कक्षा दूसरी तक के विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण सप्ताह मनाया। जिसके अंतर्गत क्लास टीचर द्वारा उन्हें पौधारोपण तथा पौधों की देखभाल के बारे में बताया गया । क्लास के सभी स्टूडेंट्स ने पूरे उत्साह के साथ स्कूल के मैदान में मिट्टी की खुदाई कर अपने- अपने पात्र में एकत्र की उसमें बीज डालकर पानी डाला । अपने अपने पौधे को प्रत्येक दिन पानी ,हवा व धूप का सेवन करवाया गया । बच्चों ने अध्यापिका की सहायता से अपने-अपने पौधों की देखरेख की । दो-चार दिनों में उन पौधों में अंकुर निकल आए । नन्हें – मुन्ने स्टूडेंट्स यह देखकर खुशी से खिल उठे । अपने पौधों को बढ़ते देख बच्चों का उत्साह व जिज्ञासा भी बढ़ती जाती थी।इस गतिविधि के माध्यम से स्टूडेंट्स ने पेड़ – पौधों के महत्व को जाना । इस गतिविधि से नन्हें – मुन्ने में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ी और अपने स्वयं पौधे लगाने का अनुभव भी मिला।

By

Leave a Reply