whatsapp image 2025 04 28 at 84059 pm 1745863479 vmOmcY

बॉलीवुड और राजनितिक सितारों के बीच जयपुर एक प्रतिष्ठित विवाह समारोह का साक्षी बनेगा। मौका होगा, बीजेपी के वरिष्ठ नेता और मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल सिंह तोमर की शादी का। यह समारोह सिविल लाइन्स स्थित जय महल पैलेस में होगा। प्रबल यहां भरतपुर की बेटी अरुंधति सिंह राजावत से विवाह बंधन में बंधेंगे।
ये राजसी शादी के कार्यक्रमों की कड़ी में मंगलवाल को भारत के दिग्गज राजनेता और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज शिरकत करेंगे। जिसमें एक्टर अरबाज खान, सुनील शेट्टी और सोनू सूद शामिल होने वाले है। साथ ही कई राज्यों के मुख्य मंत्रियों सहित केंद्र से जाने-माने राजनीतिक हस्तियां शामिल होंगे। विवाह के पूर्व 26 अप्रैल को ग्वालियर में हल्दी और मेहंदी, 27 अप्रैल को संगीत समारोह आयोजित हुआ। जिसमें बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज और प्रसिद्ध गायक बी प्राक ने भी अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांधा। वहीं, 4 मई को ग्वालियर में ही नवविवाहित जोड़े के लिए आशीर्वाद समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

By

Leave a Reply