a1969c76 2378 46a7 a0d5 44505574e88a1743337360056 1743338916 jfm8JG

झालावाड़ में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सर्किट हाउस के सामने स्थित दीनू खाती की दुकान में डीजल टैंक की वेल्डिंग के दौरान अचानक टैंक फट गया। इस घटना में दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि वहां खड़े एक ट्रक और बाइक पूरी तरह जल गए। दुकान में रखा सामान भी आग की चपेट में आ गया। करीब आधे घंटे तक आग जलती रही। आसपास के दुकानदार इस घटना से दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दुकान में ट्रक की बॉडी बनाने समेत अन्य काम किए जाते हैं। गर्मी के मौसम में इस तरह की आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।

By

Leave a Reply