झालावाड़ में रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। सर्किट हाउस के सामने स्थित दीनू खाती की दुकान में डीजल टैंक की वेल्डिंग के दौरान अचानक टैंक फट गया। इस घटना में दुकान में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि वहां खड़े एक ट्रक और बाइक पूरी तरह जल गए। दुकान में रखा सामान भी आग की चपेट में आ गया। करीब आधे घंटे तक आग जलती रही। आसपास के दुकानदार इस घटना से दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दुकान में ट्रक की बॉडी बनाने समेत अन्य काम किए जाते हैं। गर्मी के मौसम में इस तरह की आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।