Site icon Raj Daily News

वैभव ने सिक्स लगाकर शतक पूरा किया:गिल के शॉट से संदीप शर्मा चोटिल; शुभमन की जगह राशिद ने गुजरात की कप्तानी की

IPL-18 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने गुजरात टाइटंस को 8 विकेट से हरा दिया। 14 साल के वैभव सूर्यवंशी के शतक की बदौलत राजस्थान ने 2 विकेट के नुकसान पर 16वें ओवर में ही 210 रन का टारगेट हासिल कर लिया। सोमवार को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में गुजरात ने 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए। वैभव सूर्यवंशी ने सिक्स लगाकर अपना पहला शतक पूरा किया। शुभमन गिल के शॉट से संदीप शर्मा चोटिल हुए। शुभमन की जगह राशिद खान ने गुजरात की कप्तानी की। इसके अलावा मैच में कई रोचक लम्हे देखने को मिले। पढ़िए RR Vs GT मैच के टॉप मोमेंट्स… 1. हेटमायर से सुदर्शन का कैच छूटा दूसरे ओवर की पांचवीं बॉल पर साई सुदर्शन को जीवनदान मिला। महीश तीक्षणा ने ऑफ स्टंप के बाहर फुल लेंथ पर बॉल फेंकी। सुदर्शन ने उस गेंद को ड्राइव करने का प्रयास किया और एक्स्ट्रा कवर की दिशा में शॉट मारा। बॉल एक्स्ट्रा कवर पर खड़े शिमरोन हेटमायर के पास गई। हेटमायर ने कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह सही टाइमिंग से कैच नहीं ले पाए। गेंद उनके हाथों से फिसल कर उनके सीने पर लगी और फिर जमीन पर गिर गई। सुदर्शन इस समय 9 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। उन्होंने 39 रन बनाए। 2. वैभव ने शुभमन का कैच ड्रॉप किया सातवें ओवर की चौथी बॉल पर कप्तान शुभमन गिल आउट होने से बचे। रियान पराग की गेंद पर गिल ने पुल शॉट खेला। गेंद हवा में डीप स्क्वेयर लेग की तरफ गई।14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने दौड़ लगाकर डाइव भी लगाई, लेकिन कैच नहीं कर सके। गिल को यहां 2 रन मिले। इस समय वे 35 रन पर थे, उन्होंने 84 रन बनाए। 3. शुभमन के शॉट से संदीप चोटिल हुए 17वें ओवर की चौथी बॉल संदीप शर्मा के हाथ पर बॉल लगी। संदीप ने ऑफ स्टंप के बाहर की लाइन पर गेंद फेंकी। गिल ने इसे सीधा खेला। यहां खुद की बॉलिंग में संदीप ने गेंद पकड़ने की कोशिश की और बॉल उनके हाथ में जा लगी। बाद में फिजियो मैदान पर आए और उनकी जांच की। उन्होंने फिर ओवर भी पूरा किया। 4. हेटमायर का शानदार डाइविंग कैच 19वें ओवर की चौथी बॉल पर वॉशिंगटन सुंदर को शिमरोन हेटमायर के कैच से पवेलियन लौटना पड़ा। संदीप शर्मा की धीमी और ऑफ स्टंप के बाहर छोटी लेंथ की बॉल पर सुंदर ने हवाई शॉट खेला। यहां बल्ले का निचला किनारा लगा। मिड-ऑफ से हेटमायर कैच के लिए दौड़े और एक्स्ट्रा कवर से युद्धवीर सिंह चरक भी पीछे की तरफ भागे। दोनों के बीच भिड़ंत होते-होते बची, फिर भी हेटमायर ने नजर गेंद पर टिकाए रखी और डाइव लगाकर शानदार कैच पकड़ लिया। 5. शुभमन इम्पैक्ट प्लेयर बनकर बाहर गए, राशिद ने कप्तानी की गुजरात की पारी के बाद शुभमन गिल इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में पवेलियन में ही रह गए। उनकी जगह ईशांत शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा गया। गुजरात टाइटंस के लिए राशिद खान ने कप्तानी की। गिल ने 84 रन की पारी खेली। 6. बटलर ने जायसवाल का कैच छोड़ा दूसरे ओवर की पहली बॉल पर यशस्वी जायसवाल का आसान कैच विकेटकीपर जोस बटलर ने छोड़ दिया। ईशांत शर्मा की गेंद पर जायसवाल ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन टॉप एज लग गया और गेंद हवा में बहुत ऊंची चली गई। गेंद पॉइंट की तरफ गई। विकेटकीपर बटलर ने कैच लेने के लिए 21 मीटर दौड़ लगाई और सही समय पर पहुंच भी गए, लेकिन गेंद उनके हाथ से फिसल गई। जायसवाल इस समय पर 2 रन पर बैटिंग कर रहे थे। 7. वैभव ने सिक्स लगाकर अपना पहला शतक लगाया 11वें ओवर में राशिद खान की बॉल पर वैभव सूर्यवंशी ने मिडविकेट के ऊपर से सिक्स लगाकर अपनी सेंचुरी पूरी की। सूर्यवंशी ने अपना हेलमेट उतारकर सेलिब्रेशन किया। वैभव ने 17 गेंद पर अपनी फिफ्टी भी चौका लगाकर पूरी की थी। 8. रियान पराग ने छक्का लगाकर जिताया 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने वॉशिंगटन सुंदर के खिलाफ छक्का लगाया। इसी के साथ उन्होंने टीम को जीत दिला दी। रियान 32 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

Exit mobile version