whatsapp image 2024 07 30 at 91904 pm 1722354584 e6f5TX

जयपुर ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत वैशाली नगर व करधनी में दबिश देकर 70 लाख रुपए कीमत के गांजे के साथ महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया। आरोपी बालकिशन शांति नगर हसनपुरा, इंद्रजीत मंडल वीरभूमि पश्चिम बंगाल व ममता जांगिड़ खेतड़ी नीम का थाना के रहने वाले है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 70 लाख रुपए कीमत 2 क्विंटल 50 किलो 505 ग्राम गांजा, 2.19 लाख रुपए और ऑटो बरामद कर लिया। जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि एसीपी रणवीर सिंह के नेतृत्व में गठित टीमों को मिली सूचना के आधार पर वैशाली नगर में दबिश देकर ऑटो चालक बालकिशन को पकड़ लिया। जिसके पास 61 किलो गांजा भरा हुआ था। जिससे पूछताछ में सामने आया कि निवारू रोड से इंद्रजीत मंडल नाम के व्यक्ति ने तीन कट्टो में भरकर दिया है। जिसे श्याम नगर में संजीवनी अस्पताल के पास किसी को देना है। इसके लिए इंद्रजीत ऑटो चालक बालकिशन 1500 से 2 हजार रुपए देता है।
– तस्करी के दौरान ऑटो में कोई सवारी नही बैठता हैं और पर्दे भी बंद रखता है। इसके अलावा ऑटो के आगे-पीछे कोई तस्कर भी निगरानी रखने के लिए बाइक लेकर चलता है। जो कई बार रास्ते में पुलिस की मौजूदगी के बारे में जानकारी देते रहते है।
– आरोपी से मिले इनपुट के आधार पर टीम ने इंद्रजीत व उसकी सहयोगी महिला ममता जांगिड़ को 1 क्विंटल 89 किलो 335 ग्राम गांजा और 2.19 लाख रुपए जब्त कर लिए।
– ममता से पूछताछ में सामने आया कि जीतू चौधरी ने निवारू रोड पर मकान किराए पर ले रखा है। जहां पर ममता उसकी पत्नी के रूप में इसी मकान में रहती है। इसी मकान के एक कमरा इंद्रजीत के मादक पदार्थ के लिए रख रखा है। यहां पर जीतू व अमित नाम के दो तस्कर बसों के जरिए कुच बिहार से जयपुर मंगवाते है।
– बस वालों से मिलीभगत करके बस को सीधा इसी घर में लेकर आते है। यहां पार्क होने के बाद गांजा उतारकर कमरे में रख देते है।

By

Leave a Reply