सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने हाल ही में शादी की है। अब एक इंटरव्यू में कपल ने शेयर किया कि उन्होंने अपनी शादी के प्लान पर सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा से कैसे बात की थी। कुछ ही देर में हम दोस्त बन गए: जहीर
इस बारे में TOI से बात करते हुए जहीर ने कहा, ‘मैं जब सोनाक्षी के घर गया तो काफी नर्वस था क्योंकि इससे पहले मैंने कभी भी उनके पिता से आमने-सामने बात नहीं की थी। हालांकि, जब हमने एक दूसरे से बात करना शुरू किया तो कुछ ही देर में दोस्त बन गए। मैंने उन्हें बताया कि मैं सोनाक्षी से भी शादी के बारे में पूछना चाहता हूं। उस मुलाकात में मुझे वो बेहद सच्चे और शांत लगे। वो बहुत ही प्यारे व्यक्ति हैं।’ सोनाक्षी से बोले शत्रुघ्न- मैंने जहीर के बारे में पढ़ा है
वहीं इस बारे में बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा, ‘जब मैंने पापा को हमारे बारे में बताया तब मैं भी बहुत नर्वस थी। मुझे नहीं पता था कि वो कैसे रिएक्ट करेंगे। मैं बहुत कूल बनकर उनसे बात करने पहुंची। मैंने उनसे कहा, ‘आप मेरी शादी को लेकर चिंतित नहीं हैं क्या ? क्योंकि आपने अभी तक मुझसे इस बारे में कोई बात नहीं की है।’ उन्होंने जवाब दिया कि उन्होंने इस बारे में मेरी मां से बात की थी। फिर मैंने उन्हें बताया कि मेरी लाइफ में एक जहीर नाम का लड़का है। वो बोले- ‘हां, मैंने इस बारे में पढ़ा भी था।’ पापा हमेशा सपोर्टिव रहे हैं: सोनाक्षी
सोनाक्षी ने आगे कहा, ‘फिर पापा बोले कि आप लोग बड़े हो चुके हो और जब मियां-बीवी राजी तो क्या करेगा काजी? मैंने सोचा कि वाह ये तो कितना आसान था। मुझे फील हुआ कि पापा कितने चिल्ड आउट और कूल हैं। वो हमारे रिलेशनशिप को लेकर काफी सपोर्टिव रहे हैं। ‘वो ऊपर से स्ट्रॉन्ग दिखते हैं, अदर से साॅफ्ट हैं’
सोनाक्षी और जहीर की शादी से पहले चर्चा थी कि ना तो शत्रुघ्न सिन्हा को इस शादी के बारे में जानकारी थी और ना ही वो इस रिश्ते से खुश थे। पर उनके वेडिंग फोटोज कुछ और ही बयां करते हैं। इस बारे में बात करते हुए सोनाक्षी ने कहा, ‘पापा और मम्मी दोनों ही इमोशनल हैं। पापा ऊपर से स्ट्रॉन्ग दिखते हैं पर वो हैं काफी साॅफ्ट। वो पूरे वक्त मेरे पास ही खड़े रहे और मुझे पता है कि वो कितना इमोशनल फील कर रहे थे। तो मैंने उनका हाथ पकड़ा और कहा- चिंता मत करिए, मैं कहीं नहीं जा रही। मां से दिन में दो बार बात करती हूं: सोनाक्षी
वहीं जब मां को यह महसूस हुआ कि अब मैं फाइनली उनका घर छोड़कर जा रही हूं तो वो इमोशनल हो गईं। अब मैं चाहे जब अपने घर तक चली जाती हूं। मां से दो मैं अब पहले से भी ज्यादा बातें करती हूं। कई बार तो दिन में दो बार भी। सोनाक्षी और जहीर ने 7 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 23 जून को दिन में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। शाम को कपल ने शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन में रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी।
