pali02 1721793118 d3yd89

पाली में एक शराब की शॉप का ताला तोड़ चोर गल्ले में रखे करीब 70 हजार रुपए चोरी कर ले गया। घटना शॉप में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। पुलिस अब फुटेज की मदद से चोर की तलाश में जुटी है। दरअसल घटना पाली जिले के गुड़ा एंदला थाने के गुंदोज गांव में 21 जुलाई अलसुबह हुई। घटना को लेकर गुंदोज निवासी छगनलाल पुत्र भीखाराम मेवाड़ा ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि हमेशा की तरह 20 जुलाई की शाम को वह शॉप बंद कर घर चला गया था। 21 जुलाई की सुबह शॉप पर पहुंचा तो दुकान का पिछला दरवाजे का लॉक टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो गल्ले में रखे करीब 70-80 हजार रुपए गायब मिले। इस पर शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक युवक जवान उम्र का युवक शॉप में सुबह 5 से 6 बजे के बीच घुस कर गल्ले में रखे रुपए चोरी कर ले जाता नजर आया। युवक ने अपने सिर पर कपड़ा डाल रखा था। जिससे उसका चेहरा नजर नहीं आया। सूचना पर गुड़ा एदंला थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज दुकानदार से लिए और मामला दर्जकर चोर की तलाश शुरू की। (वीडियो – चेनाराम जीनगर, गुंदोज)

By

Leave a Reply

You missed